मोतिहारी : समाज में फैले कुरीतियों को समाप्त करने का संकेत दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 जून 2022

मोतिहारी : समाज में फैले कुरीतियों को समाप्त करने का संकेत दिया

massege-for-sociy
मोतिहारी. अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम बाल विवाह एवं बाल संरक्षण के मुद्दे पर प्रखंड स्तरीय किशोर किशोरी सम्मेलन का आयोजन आज प्रखंड सभागार में चयनित पंचायतों के किशोर किशोरियों ने पेंटिंग और भाषण  के माध्यम से समाज में फैले कुरीतियों को समाप्त करने  का संकेत दिया. सम्मलेन का आयोजन समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान प्रोजेक्ट के तहत किया गया. इस कार्यक्रम में   विभिन्न पंचायतों से 75 किशोर किशोरियों ने भाग लिया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बाल श्रम और बाल विवाह अपने देश के लिए एक अभिशाप है इसे खत्म करना ही होगा.इसके लिए आम नागरिक को भी आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि आज हम लोगों के बीच किशोर किशोरियां इस कार्यक्रम में शामिल हैं. इन के माध्यम से बाल श्रम और बाल विवाह रोकने के लिए एक बड़ी पहल हो सकती है. इस अवसर पर जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि आज पूरे जिला में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिसमें  बाजार और चैक चैराहे पर नुक्कड़ सभा कर बाल श्रम नहीं कराने के जन जागरूकता किया जा रहा है, इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे आम जनों तक यह संदेश फैले.इसके अतिरिक्त बाल श्रम कानून के बारे में समुदाय को जागरूक कर  बाल श्रम में कमी लाई जा सकती है.किशोरी समूह को  10 ग्रुप में विभक्त कर चित्रकारी प्रतियोगिता कराया गया जिसमें प्रथम स्थान कंचन ग्रुप परतापुर,  द्वितीय स्थान उषा ग्रुप कटहाँ तथा  तृतीय स्थान शहरयार ग्रुप को खेल सामग्री देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस पर सम्मेलन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 30 किशोर एवं किशोरियों को कलम और कॉपी देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में हामिद रजा जिला समन्वयक सेव द चिल्ड्रेन उड़ान प्रोजेक्ट, कृष्णा कुमार,सुशील कुमार आजाद  सेव द चिल्ड्रेन उड़ान प्रोजेक्ट, जितेंद्र कुमार सिंह सेव द चिल्ड्रेन उड़ान प्रोजेक्ट, रश्मि रंजन प्रखंड समन्वयक पोषण कार्यक्रम, ललिता कुमारी, उमा कुमारी, रानी सर्राफ, प्रभात कुमार प्रखंड परियोजना सहायक , प्रमिला चौरसिया सेव द चिल्ड्रेन, संध्या कुमारी चाइल्ड लाइन, विकास मित्र बिपिन कुमार, शम्भू राम, पंकज कुमार, सुमित्रा कुमारी, प्रेमशीला देवी, संगीत कुमारी,सोहन राम,प्रिया रानी, मोहम्मद फारूक सहित करीब 105 लोग  मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: