मधुबनी : जिलाधिकारी ने डेडिकेटेड सेल का किया गठन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 जून 2022

मधुबनी : जिलाधिकारी ने डेडिकेटेड सेल का किया गठन

dedcaed-cell-madhhuban
मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने मुख्य सचिव, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में प्रशास निक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को जिला/अनुमण्डल/प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम द्वारा चिन्हित पंचायतों में कार्यान्वित विकास योजनाओं के निरीक्षण के उपरांत प्राप्त निरीक्षण प्र्रतिवेदनों को समेकित कर पाई गई त्रुटियों को दूर कर अनुपालन कराने को लेकर जिला स्तर पर 02 (दो) डेडिकेटेड सेल का गठन किया। प्रथम राजस्व विभागीय डेडिकेटेड सेल में चार सदस्य नामित है। जिसमें  नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्त्ता, सदस्य सचिव के रूप में प्रभारी उप समाहर्त्ता, जिला राजस्व एवं प्रभारी उप समाहर्त्ता द्वारा नामित राजस्व प्रशाखा के एक लिपिक तथा कार्यपालक सहायक है। साथ द्वितीय विकास विभागीय डेडिकेटेड सेल के नोडल पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त नामित है। इस सेल के अंतर्गत कुल-05 विभागों को रखा गया है। 1. नल जल/नाली गली योजना/पंचायत सरकार भवन 2. मनरेगा/ग्रामीण आवास योजना/ग्रामीण सड़कों का निर्माण/धान गेहँू अधि॰/अन्य योजनाएँ 3. उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक/प्राथमिक/आवासीय विद्यालय/छात्रावास 4. आंगनबाड़भ् केन्द्र/समाज कल्याण की पेंशन योजनाएँ 5. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल शामिल है तथा सभी विभागों के सदस्य सचिव के रूप में संबंधित पदाधिकारी को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने डेडिकेटेड सेल के सभी विभागों के नामित सदस्य सचिव को निदेश देते हुए कहा की प्राप्त निरीक्षण टिप्पणी को अधिकतम दो दिनों के अंदर समेकित/समीक्षा कर नोडल पदाधिकारी के माध्यम से निरीक्षण के क्रम में पाई गई त्रुटियों के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को भेजे तथा उनसे अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त कर जिलाधिकारी को भी अवगत कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं: