झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 11 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जून 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 11 जून

जमिंदोज किए गए स्कुल भवन का मलबा 28 महिने के बाद भी नही हटा

  • मतदाताओ करना पडेगा परेशानी का सामना, बुनियायदी प्राथमिक शाला पर ग्राम पंचायत के निर्वाचन के चार बुथ

jhabua
पारा । अनिल श्रीवासत्व। राज्य निर्वाचन आयोग कि त्रिस्तरिय पंचयात चुनाव कि घोषणा होने के बाद जहा एक ओर जिला प्रशासन पंचायत चुनाव करवाने के लिए मुस्तेद हे वही पारा नगर की बुनियायदी प्राथमिक शाला भवन के दो मतदान केन्द्र पर चार बुथ कि सुध लेने वाला कोई नही। जब कि मतदान होने मे कुछ हि दिन शेष हे।  नगर के बुनियायदी प्राथमिक शाला भवन राजगढ रोड के लोकसभा मतदान केन्द्र 299 व 300 पर विगत करिब  70 वर्ष पुर्व बने प्राथमिक शाला भवन को राईट ऑफ करने के बाद जमिंदोज किए गए भवन का सारा मलबा वही के वही पडा हे जिसको किसी ने भी हटाने कि जुर्ररत नही कि। वर्तमान हालत ये कि स्कुल परिसर मे पडे इस मलबे के कारण जहा मतदान केन्द्र पर जाने का मुख्य द्धार बंद हे वही मतदान करने के लिए जाने वाले मतदाता को भी मतदान केन्द्र पर पहुचने की राह आसान नही हे। वर्तमान मे भी उक्त परिक्षेत्र के नवीन भवन मे विधालय कन्या व बालक प्राथामिक शाला संचालित हे। स्कुल परिसर मे पडे मलबे पर बडी बडी धांसफुस होने कारण किसी जहरीले जानवर कि उपस्थिति से इन्कार नही किया जासकता। ऐसे मे जिला प्रशासन को चाहिए कि उक्त बुनियायदी प्राथमिक शाला भवन के बिचोबिच बेतरतिब पडे ढेर सारे मलबे को शिघ्रता से हटवाए। ताकि आने वाली मतदान कि तारीख 1 जुलाई को मतदाता को परेशानी नही उठाना पडे। उक्त मतदान केन्द्र पर चार बुथ हे जहा पर 2000 हजार से अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करेगे।


यह हे मामाला-- बस स्टेढड पारा से महज कुछ ही फर्लाग दुरी पर स्थित नगर का बुनियायदी प्राथमिक शाला भवन करिब 70 वर्ष पुर्व बनाया था। र्जरर्जर हो चुके भवन के कारण नवीन भवन बनाकार शासन ने पुराने भवन को राईट आफॅ कर वर्ष 2020 मे प्रदेश मे कांग्रेस शासन काल मे अतिक्रम हटाने कि मूहिम के दोरान तत्कालीन एसडीएम अभयसिह खराडी के निर्देशन मे उक्त र्जरजर भवन को जेसीबी कि सहायता से दिनांक 3 फरवरी 2020 को जमिंदोज किया गया। बाद मे उक्त भवन के टिन व लोहे के सामान को लोक निर्माण विभाग के बारहमासियो ने कई दिनो तक निकाला व वाहन मे भरकर लेगए। एसडीएम खराडी ने उक्त मलबे को भी तत्काल हटाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के दिए थे किन्तु आज 28 माह बित जाने के बाद उक्त मलबा स्कुल परिसर मे पडा हुआ हे।


16 जून से 15 अगस्त तक समस्त नदियों व जलाशयों में बंद ऋतु में मत्स्याखेट पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के अधिसूचना के अनुसार मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा 3 (2) के अन्तर्गत 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि बन्द ऋतु घोषित है। मध्य प्रदेश शासन मछली पालन विभाग के ज्ञापन क्रमांक ई-17/2/84/36 दिनंाक 23 जुलाई 1987 के अनुसार छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है तथा जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं लाया गया है को छोडकर समस्त नदियों व जलाशयों में बंद ऋतु में मत्स्याखेट पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बंद ऋतु की अवधि में अवैधानिक मत्स्याखेट परिवहन/क्रय/विक्रय आदि कार्य करते पाये जानें पर नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा 3 (2) के प्रावधान एवं म.प्र. मत्स्य क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का कारावास या रू. 5000 तक जुर्माना या दोनों से दंण्डित किये जाने का प्रावधान है। अतः अधिसूचना के माध्यम से समस्त संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि इस अवधि में किसी प्रकार का मत्स्याखेट न तो स्वयं करें और ना ही इन कार्यो में सहयोग दें अन्यथा उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध उक्त नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।


संवैदनशील, अतिसंवैदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे-कलेक्टर

  • निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक एवं प्रशिक्षण आयोजित

jhabua
झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज 11 जून, को निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, एसडीओपी पेटलावद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिले में पंचायत निर्वाचन के अतिरिक्त नगर परिषद मेघनगर का भी निर्वाचन कार्य किया जाना है। इस हेतु कानून व्यवस्था के लिए निरंतर भ्रमण करें। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का भय न हो जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष शान्तिपूर्ण एवं स्वच्छ निर्वाचन के लिए आवश्यक कानून एवं व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। इस बैठक में मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान के पश्चात निर्मित होने वाली चुनौतियों को चिन्हित करना, कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अस्त्रों-शस्त्रों पर प्रतिबन्ध तथा विस्फोटक पदार्थों की सघंन चेकिंग, असामाजिक तत्वों की धरपकड़, शराब की बिक्री पर प्रतिबंध, निर्वाचन की घोषणा के साथ विशेष अभियान के तहत गत निर्वाचनों में निर्वाचन अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने, नये शस्त्रों पर लायसेंस जारी करने पर रोक, प्रतिदिन की कार्यवाही की प्रगति आर.आ.े के माध्यम से डी.ई.ओ. को भेजी जाए जो आयोग को भेजेगे, 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी करना व पालन करवाना, लायसेंस धारियों एवं उनकी दुकानों की जांच, लम्बीत निर्वाचन अपराधों के न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही, शिकायतों की त्वरित जांच एवं निराकरण, एस.सी., एस.टी.एक्ट के अपराधों को सूचीबद्ध करना आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। श्री मिश्रा के द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं एवं प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किए गए जिसमें नाम निर्देशन प्रात्ति स्थलों से 100 मीटर के दायरे में धारा-144 का लागू किया जाना, अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं जमा कराया जाना, रैली, जुलूसों, सभाओं का विनियमन आदेश, मतदान समाप्ति समय से पूर्व पड़ने वाली 48 घण्टे की अवधि से मतदान दिनंाक को सम्मिलित करते हुए ऐसे व्यक्तियों को क्षेत्र से बाहर करना जो मतदाता नहीं है परंतु इस आदेश को बीमार व्यक्ति, दूध व अन्य दैनिक उपभोग की सामग्री वालों को छुट दी जा सकती है। प्रेक्षकों के मोबाईल नंबर, निवास एवं भ्रमण कार्यक्रम का विस्तृत प्रचार-प्रसार करें। नगर परिषद क्षेत्र मेघनगर के निर्वाचन हेतु ईव्हीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, एफएलसी उपरान्त मतगणना तक ईव्हीएम की सुरक्षा का प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त प्रभारी डीएसपी स्तर का अधिकारी इसकी सतत मॉनिटरिंग करें। नामनिर्देश पत्र प्राप्ति स्थल की सुरक्षा व्यवस्था जिसमें रैली, जुलूस की वीडियोंग्राफी हो, अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न प्रकार की अनुमतिया तत्काल दी जाए एवं आयोग के निर्देश अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। आदर्श आचरण संहिता का शक्ति से पालन करें। निरंतर वाहनों की चेकिंग पिटोल बार्डर, राजस्थान बार्डर की सतत मानिटरिंग करें। बल्नरेबिलिटी मेपिंग करें। क्रिटीकल मतदान केन्द्र का निर्धारण के मापदण्ड अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस संबंध में जिला स्तर के प्रशिक्षक, व्याख्याता श्री लोकेन्द्रसिंह चौहान के द्वारा पीपीटी के माध्यम से कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तृत से प्रशिक्षण दिया। अन्त में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को शुभकामना एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।


नगरीय निकाय निर्वाचन नगर परिषद मेघनगर में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई

  • नगर परिषद मेघनगर के 15 वार्ड में कुल 9694 मतदाता है, दिनंाक 13 जुलाई को मतदान होगा और 18 जुलाई को परिणाम

झाबुआ,। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश दिनंाक 01 जून, 2022 में मध्यप्रदेश नगरपालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 14 (1) में एवं मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 के अनुसार नगरीय निकायों आमा निर्वाचन 2022 हेतु वर्ष 2022 में निम्नानुसार समय अनुसूची किया गया है। जिसमें नगर परिषद मेघनगर हेतु जो कार्यवाही की जाना है। उसमें (1) निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन और नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करना 11 जून, 2022 शनिवार, प्रातः 10.30 बजे से। (2) स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन 11 जून, 2022 शनिवार प्रातः 10.30 बजे से। (3) मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 11 जून, 2022 शनिवार, प्रातः 10.30 बजे से। (4) नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारिख 18 जून, शनिवार प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक। (5) नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून, 2022 प्रातः 10.30 बजे से। (6) अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारिख 22 जून, 2022 बुधवार प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक। (7) निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन 22 जनू, 2022 बुधवार अभ्यर्थियों से नाम वापसी के ठीक बाद, मतदान बाद यदि आवश्यक हो तो प्रथम चरण 13 जुलाई, 2022 बुधवार प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक। (8) मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 18 जुलाई 2022 सोमवार प्रातः 9 बजे से होगा।  इस संबंध में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया ने बताया कि नगर परिषद मेघनगर में कुल मतदाता 9694 है। यहां पर 15 वार्ड है। जिसमें पुरूष 4804, महिलाएं 4888 एवं अन्य 2 है।


राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न, पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखे-कलेक्टर


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोेमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर  एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनिल झा, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, सभी तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनिल राणा उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा ने भू-राजस्व के प्रकरण, सीमांकन के प्रकरण, राजस्व वसूली के प्रकरण एवं अतिक्रमण के प्रकरण की समीक्षा की गई ,पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन में सभी दायित्वों का समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें। एक-एक बुथ में सभी बुनियादी सुविधाओं की चेक लिस्ट के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाए। किसी भी प्रकार का तनाव या अव्यवस्था ना हो ऐसी कार्य योजना बनाकर कार्य करे।


महाविद्यालय झाबुआ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

 

jhabua-ne
झाबुआ, । शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में इको क्लब (राष्ट्रीय हरित कौर) द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख्य एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 रविन्द्र सिंह, वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं इको क्लब (राष्ट्रीय हरित कौर) प्रभारी डॉ0 एस.एस. चौहान ने पर्यावरण के बचाव एवं संरक्षण के उपाय करने के बारे में बताया।  इस अवसर डॉ0 अंजना मूवेल, डॉ0 संजू गांधी, प्रो0 जे. एस. भूरिया, डॉ0 अंजना अलावा, डॉ0 कौशलेश पाठक डॉ0 डॉ0 वी.एस. मेंडा, प्रो0 रीना गणावा, डॉ0 रंजना रावत डॉ0 रीता गणावा, डॉ0 एस.के. सिकरवार, प्रो0 पी.एस. डावर, डॉ0 राजू बघेल, डॉ0 मनीषा सिसोदिया, प्रो0 मुकामसिंह चौहान, डॉ0 संगीता भाबोर, डॉ0 रवि विश्वकर्मा, प्रो0 पंकजकुमार बारिया, डॉ0 नगारची जामरे, प्रो0 अंतिम कलवार तथा जन शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती अलका वसुनिया एवं उनकी टीम और समस्त स्टाफ एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।


सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन


झाबुआ । जिले में 31 मई ,2022 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 10-06-2022 मंगलवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।  माह मई 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला  शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ एवं परिचय पत्र प्रदान किए गए ।  श्री मुजाल्दा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।   श्री मुजाल्दा ने सेवानिवृत्त  कर्मचारियों से कहा कि आप शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए है कार्यों से नहीं, आप सभी अपनी अपनी रूचि के अनुसार सेवानिवृत्ति उपरांत कोई भी कार्य करे । ऐसे कार्य जो आप सेवा के दौरान नहीं कर पाये उन्हें पुरा करे, परिवार के साथ अपना पूरा समय व्यतित करे । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया ।  इस सम्मान सह बिदाई समारोह में बीईओ झाबुआ से श्रीमती सुमन सिंगार उश्रेशि, रमेशचन्द्र बसुनिया स शि, बीईओ रानापुर से केशरसिंह राजपूत प्र पाठक, बाबुलाल सोलंकी, स शि  , प्रभावती डामोर स शि, सातूलाल भृत्य, बीईओ पेटलावद से राघेवन्द्र चतुर्वेदी उश्रेशि ,प्रेमचंद सिसोदिया स शि, शंकरलाल लछेटा स शि, बीईओ मेघनगर सै जोरावरसिंह स शि, फांसिस भाबर सशि, कलेक्ट्रोरेट झाबुआ से पुष्पा परमार सग्रेड 2, मबावि से ताराबाई निनामा पर्यवेक्षक, पशु चिकित्सा से किशोर परमार, पीव्हीसी शम्भूसिंह डोडीयार, क्षेत्र सहायक  लालचंद बिलवाल सांख्यिकी अधि, लोस्वायांत्रिकी से घनश्याम बसोड हेल्पर रफीक मोहम्मद हेल्पर, जलसंसाधन विभाग से महेश कुमार अग्रवाल सहा यंत्री, पालिटेक्निक झाबुआ से एल्फोस इक्का सहा.निर्देशक चन्द्रसिंह खरत जलवाहक, पुलिस अधीक्षक झाबुआ से रूपसिंह आरक्षक, जिला जेल से जोसफिन अरवनिया वार्डन, तहसील मेघनगर से महेश गढवाल पटवारी को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।  इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड श्री मनोहरदास चौहान श्री दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी श्री विकास बघेल सहायक कोषालय अधिकारी श्री मगनसिंह यादव श्री पुरूषोत्तम वर्मा सहा.ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला  जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।  


ऑनलाईन नामनिर्देशन नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में नामनिर्देशन के लिए अभ्यर्थियों हेतु अतिरिक्त सुविधा


झाबुआ,। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल का पत्र दिनांक 09 जून, 2022 में नगरपालिका निर्वाचन में आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को ऑनलाईन नामनिर्देशन व्स्प्छ एप्लीकेशन के माध्यम से नामनिर्देशन भरने की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जा रही है। व्स्प्छ एप्लीकेशन के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा स्वयं अथवा सुविधा केन्द्र पर अपना ऑनलाईन नामनिर्देशन व्स्प्छ तैयार किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी द्वारा व्स्प्छ को सबमिट कर उसका फाईनल प्रिन्ट आउट निकाला जाएगा। फाईनल प्रिन्ट आउट में पूर्तिया कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए जाएगे और इसे नियत समयावधि में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष में परिदत्त किया जाएगा। रिटर्निंग आफिसर द्वारा केवल वहीं व्स्प्छ विचारण में लिए जाएगें। जो अभ्यर्थी द्वारा नियत समयावधि में समक्ष में परिदत्त किए गए हो। विस्तृत जानकारी हेतु निर्देश जो प्राप्त हुए है, उसकी प्रतिलिपि संलग्न है। जिससे अभ्यर्थियों को प्रक्रिया समझने के लिए सहयोगी रहेगा।


जिला पंचायत सदस्य हेतु 14 वार्डो में 78 अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव लडा जाएगा


झाबुआ,। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य हेतु 14 वार्डो में 78 अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव लडा जाएगा। जिसमें वार्ड क्रमांक-01 में कुल 11 उम्मीदवार थे जिसमें से 05 नाम वापस हुए शेष 06 पर निर्वाचन होगा जिसमें अभ्यर्थी अमलियार सीता नरवालिया, भूरा अमलियार नवागांव, भूरिया गीता परवट, नीता चौहान संदला, नैना करडावदबडी, संता नारायण भाबोर बावडीबडी। वार्ड क्रमांक-02 में कुल 13 उम्मीदवार थे जिसमें से 06 नाम वापस हुए शेष 07 पर निर्वाचन होना है जिसमें अभ्यर्थी श्री बहादुर हटिला भोयरा, बालू निनामा टिकडीमोती, जोगडिया डामोर बावडीमाफी, कृष्णा डामोर मिण्डल, मानसिंह मेडा कालापिपल, नीता हेमचंद डामोर करडावदबडी, तेरसिंह भूरिया परवट। वार्ड क्रमांक-03 में कुल 07 उम्मीदवार थे जिसमें से 04 नाम वापस हुए शेष 03 पर निर्वाचन होना है जिसमें अभ्यर्थी डामोर प्रियंका रूपसिंह पिथनपुर, हर्षिता बलोलाबडी, कविता उमेश डामोर खरडुबडी, वार्ड क्रमांक-04 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए शेष 07 पर निर्वाचन होगा जिसमें अभ्यर्थी अकमालसिंह डामोर भिमकुण्ड, अमलियार दिनेश थापरी, बाबुसिंह आम्बा, डामोर राकेश धामन्दा, कटारा दिनेश रूपारेल, लखन वसुनिया सदावा, मानसिंह परमार रूपारेल। वार्ड क्रमांक-05 में कुल 05 उम्मीदवार थे जिसमें सभी पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नही हुआ है। जिसमें अभ्यर्थी अभयसिह वाखला थुवादरा, बारिया शांता कातिलाल बारिया वगईबडी, दरियावसिंह मेडा सुरडिया, रमिला कैलाशा डामोर धामनी नाना, विजय भाबर नाहरपुरा। वार्ड क्रमांक-06 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 08 पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। जिसमें अभ्यर्थी अर्जुन सिंगाड झोंझरवा, भाबोर कलमसिंह ढोल्यावड, जोहरसिंह सेमलिया छापरखाण्डा, करणसिह भूरिया मोरडुडिंया, कुमार शैलेन्द्र सोलंकी समोई, रकसिंह भाबोर ढोल्यावाड, रमेश पिता गुलबा मेडा चोरमाण्डली, रमतु बहादर परमार चुई, वार्ड क्रमांक-07 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है शेष 05 पर निर्वाचन होना है। जिसमे अभ्यर्थी डामोर मनुभाई मोरझरी, डामोर शांती राजेश काकनवानी, कानू दलसिंह वसुनीया मोरझरी, माजू डामोर वट्ठा, तोलसिंह मानिया भूरिया दौलतपुरा। वार्ड क्रमांक-08 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है शेष 05 पर निर्वाचन होना है। जिसमें अभ्यर्थी बसन्ती डामोर खादन, बसन्ती वसुनिया नाहरपूरा, भाबर सोनल जसवन्तसिंह खजूरी, मोता बादु कलदेला, सुषमा राजेश वसुनिया नाहरपुरा खेजडा। वार्ड क्रमांक-09 में कुल 06 उम्मीदवार थे जिसमें 06 पर ही निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। जिसमें अभ्यर्थी बारिया रेखा खवासा, भावना पति संजय निनामा मकोडिया, गरवाल रमीला बाबु फलिया मकोडिया, कलावती मंगलसिंह पाटडी, कटारा निरमा बापू नाथु भेरूगढ, रेखा निनामा कुकडीपाडा, वार्ड क्रमांक-10 में कुल 04 उम्मीदवार थे जिसमें से 01 नाम वापस हुआ है शेष 03 पर निर्वाचन होना है। जिसमें अभ्यर्थी अनिता रमसु पारगी पूर्व सरपंच फलिया तान्दलादरा, भूरिया रमीला बावडीपाल, डामोर नेहा तोरनिया। वार्ड क्रमांक-11 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 02 नाम वापस हुए है। शेष 08 पर निर्वाचन होना है। जिसमें अभ्यर्थी बामनिया शांता सुतरेटी, बारिया सुशिला रूपसिंह सजेली नरसिंहपुरा, हटिला ममता सजेली मालजीसाथ, पल्लवी कटारा तलावली, शारदा बालु चरपोटा झापादरा, सीता डोडियार जरात, सुमित्रा मेडा बेडावली, सुनिता वसुनिया इटावा। वार्ड क्रमांक-12 में कुल 03 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 03 पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। जिसमें अभ्यर्थी अनिता मुणिया आम्बापाडा, अन्नु पति अजमेरसिंह भूरिया मोहनकोट, भील शारदा डामोर तलावपाडा रायपुरिया। वार्ड क्रमांक-13 में कुल 05 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 05 वार्ड पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। जिसमें अभ्यर्थी अंगूरबाल जगदीश शर्मा करवड, कृष्णा गरवाल कोटडा, ललिता कृष्णपाल सिंह गंगाखेडी गंगाखेडी, रामकन्या तुलसीराम गोयल तलावपाडा रायपुरिया, सुनिता कुंवर चंद्रवीरसिंह लाला सारंगी। वार्ड क्रमांक-14 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है। शेष 07 पर निर्वाचन होना है। जिसमें अभ्यर्थी दिनेश निनामा भमती, गजेन्द्र रामचंद्र वसुनिया छोटा बोलासा, कलावती गेहलोत बावडी, निलेश मीणा कुडवास, प्रेम मेहजी भूरिया उन्नई, उदयसिंह बेडावली, विक्रमसिंह मेडा झकेला।  इस तरह जिला पंचायत सदस्य हेतु 14 वार्डो में 78 अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव लडा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: