झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 29 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 जून 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 29 जून

सुनियोजित तरिके से पालेडी में सांसद गुमानसिंह डामोर की छबि को धुमिल करने का हुआ कुत्सित प्रयास 

  • क्षेत्र का सर्वागिंण विकास ही सांसद गुमानसिंह डामोर का मुख्य लक्ष्य ।

झाबुआ । सांसद गुमानसिंह डामोर का लक्ष्य ही पूरे अंचल विशेष कर गा्रमीण क्षेत्रांें का सर्वागिण विकास करना रहा है और आज भी अंचन की अन्ति झोपडी तक  केन्द्र एवं प्रदेश सरकारकी विकासोन्मुखी योजनाओं एवं कार्यक्रमो का अधिक से अधिक लाभ दिलाना रहा है। ज्ञातव्य है कि सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की गा्रमीण अंचलों में दिन-ब-दिन बढ रही लोकप्रियता को राजनैतिक विद्वेष के चलते कतिपय तत्व पचा नही पारहे है और उनकी छबि को धुमिल करने के असफल प्रयास कर रहे है। जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर रामा विकास खंड की गा्रम पंचायत पालेडी में पंचायत चुनाव के दौरान उनके भ्रमण के समय ऐसे तत्वो द्वारा सुनियोजितं ढंग से भाजपा समर्थित पंचायत प्रत्याशियों के साथ ही सांसद गुमानसिंह जी डामोर के खिलाफ अनर्गल एवं वास्तविकता से परे आरोप लगा कर उन पर क्षेत्र में भ्रमण नही करने तथा उपेक्षा आदि के मिथ्या आरोप लगाना तथा प्रायोजिक तरिके से उनके प्रति गा्रमीणों में वातावरण निर्माण करना ऐसे तत्वों की राजनीतिक खिज को ही जाहिर करता है।इस बारे मे पालेडी के लक्ष्मण पटेल एवं भीमाजी सेप्टा द्वारा जानकारी दी गई कि सांसद जी के पालेडी प्रवास के दौेरान कतिपय तत्वों द्वारा उनकी जनसभा को बिगाडने का असफल प्रयास किया तथा ऐसे लोगो को जो जबरन विडियों बना कर वातावरण को बिगाडने का प्रयास कर रहे थे, उन्हे गा्रम के महिला एवं पुरूषों द्वारा खदेडा जाकर भगाया गया तत्पश्चात श्री डामोर की सभा निर्विध्न सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई । ज्ञातव्य है कि पालेडी क्षेत्र में सांसद गुमानसिंह डामोर ने समय समय अपनी उपस्थिति ही दर्ज ही नही करवाई बल्कि इस अंचल में करोडो के विकास कार्यो की सौगात भी देकर अंचल के सर्वांिगण के लिये कोई कसर बाकी नही रखी है तथा भविष्य में भी  उनके द्वारा इस अंचल को विकास के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में लाने के लिये सतत प्रयास किये जा रहे है । इस बारे मे आईटी सेल प्रमुख अर्पित कटकानी ने बताया कि 11 मई 2022 को ही सांसद गुमानसिंह डामोर पालेडी के लक्ष्मण पटेल के पुत्र एवं पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामील हुए थे । वही इसके पूर्व पालेडी क्षेत्र में ही 8 मई 2021 को सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा अपने भ्रमण के दौरान 49. 79 लाख की लागत की जल जीवन मिशन के महत नल-जल योजना को क्रियान्वित करने में अपनी भूमिका का निर्वाह किया था । श्री कटकानी ने यह भी बताया कि 23 मई 2019 को श्री डामोर जब पालेडी पहूुचे थे तब कार्यकर्ताओं के साथ ही गा्रमीणजनों ने सांसद गुमानसिंह डामोर का पलक पावडे बिछाकर आत्मीय स्वागत करके ढोल ढमाकों के साथ उनका स्वागत करने के साथ ही उन्हे मीठाई से तोला भी गया था । श्री कटकानी ने बताया कि इसके विडियों भी उनके पास सुरक्षित है । पालेडी को लेकर कतिपय मीडिया प्रतिनिधि भी सुनियोजित तरिके से आरोप  लगा रहे है यह सब कुछ सुनियोजित तरिके से किया जारहा है। सांसद गुमानसिंह डामोर की दिन ब दिन बढ रही लोकप्रियता को ऐसे तत्व सुनियोजित तरिके से उनकी छबि को प्रभाावित करने का जो असफल प्रयास कर रहे है, उन्हे कुछ हांसील होने वाला नही है क्यो पूरे संसदीय क्षेत्र में सांसद गुमानसिंह डामोर के सांसद निर्वाचित होने बाद जिस गति से हर क्षेत्र में विकास एवं प्रगति दिखाई दे रही है, वह जिले के लिये एक गौरव की बात है।


गुप्त नवरात्री में मां शक्ति की उपासना नवरात्रि के रूप में की जाती हैे- पण्डित द्विजेन्द्र व्यास

  • 30 जून से 9 दिनों तक गुप्त नवरात्री में की जावेगी मां आद्याशक्ति की पुजा

झाबुआ । इस साल आषाढ़ महीने में गुप्त नवरात्रि की शुरुआत आज 30 जून 2022 से हो रही है,जिसका समापन 8 जुलाई 2022 को होगा। उक्त जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य पण्डित द्विजेन्द्र व्यास ने बताया कि गुप्त नवरात्री में मां शक्ति की उपासना नवरात्रि के रूप में की जाती है ।’नवरात्रि का व्रत धन-धान्य प्रदान करनेवाला, आयु एवं आरोग्यवर्धक है। शत्रुओं का दमन व बल की वृद्धि करनेवाला है ।’गुप्त नवरात्रि के नौ दिन महाविद्याओं की खास साधना की जाती है । नवरात्रि माँ भगवती की आराधना का पर्व है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में माँ  के नौ रूपों की भक्ति करने से हर मनोकामना पूरी होती है।’ उन्होने बताया कि 1 साल में 4 बार नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है, 2 नवरात्रि गुप्त होती हैं और 2 सामान्य होती है, 2 गुप्त नवरात्रि माघ और आषाढ़ मास में आती हैं और  2 सामान्य नवरात्रि आश्विन मास और चैत्र मास में आती है।’ जबकि गुप्त नवरात्रि में साधक महाविद्याओं के लिए खास साधना करते हैं, इन नौ दिनों में माँ दुर्गा ,माँ काली, तारा देवी, त्रिपुरा सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, माँ धुमावती, माँ  बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी आदि शक्तियों की पूजा उपासना की जाती हैं । श्री व्यास ने बताया कि नवरात्र के प्रथम दिन धुव्र योग, व्याघात योग बन रहे है,वहीं मेष, कर्क, तुला और मकर राशि वालों जातकों के लिए रूचक योग तथा वृषभ, कन्या, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए शश योग,साथ ही मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वालों के लिए हंस एवं मालव्य योग रहेगा। इस योग में धार्मिक कार्य करना और नवीन संबंधों का आरंभ करना फायदेमंद होता है. मेल-मिलाप बढ़ाने के लिए, विवाद निबटाने, समझौता करने, रूठे लोगों को मनाने के लिए या संबंधों को मजबूत करने के लिए ये योग शुभ माने गए है। इतना ही नहीं इस योग में किए गए कार्यों में सफलता मिलती है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है।’ श्री व्यास के अनुसार घट स्थापना सुबह जल्दी स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें, फिर पूर्व दिशा में एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछा कर माँ दुर्गा की प्रतिमा को गुलाब की पत्तियों के आसन पर स्थापित करें, माँ  को लाल चुनरी पहनाएं,अब मिट्टी के बर्तन में जौ के बीज बोएं और नवमी तक पानी का छिड़काव करें। शुभ मुहूर्त में कलश को गंगा जल से भरें, उसके मुख पर आम की पत्तियां लगाएं और उस पर नारियल रखें,कलश को लाल कपड़े से लपेटकर उसके ऊपर मौली बांधें,अब इसे मिट्टी के बर्तन के पास रख दें. घी की ज्योति लगाएं,कपूर अगरबत्ती की धूप करें और भोग लगाएं,नौ दिनों तक  दुर्गा मंत्र ओम् जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। की एक माला का जाप करें और माता के सम्मुख हाथ जोड़, उनका अपने घर में स्वागत करें व उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें।’ श्री व्यास बताते है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी एक रात्रि को माँ दुर्गा की पूजा करें, माँ दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित कर लाल रंग का सिंदूर और चुनरी अर्पित करें, इसके बाद माँ दुर्गा के चरणों में लाल पुष्प अर्पित करें,अब सरसों के तेल से दीपक जलाकर दुर्गा मंत्र या गुरु मंत्र का जप करना चाहिए।नवरात्रि महिषासुर मर्दिनी माँ दुर्गा का त्यौहार है । जिनकी स्तुति कुछ इस प्रकार की गई है।’

सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके ।’

’शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तुते ।।’

’अर्थात सर्व मंगल वस्तुओं में मंगलरूप, कल्याणदायिनी, सर्व पुरुषार्थ साध्य करानेवाली, शरणागतों का रक्षण करनेवाली, हे त्रिनयने, गौरी, नारायणी ! आपको मेरा नमस्कार है । मंगलरूप त्रिनयना नारायणी अर्थात माँ  जगदंबा ! जिन्हें आदिशक्ति, पराशक्ति, महामाया, काली, त्रिपुरसुंदरी इत्यादि विविध नामों से सभी जानते हैं । जहां पर गति नहीं वहां सृष्टि की प्रक्रिया ही थम जाती है । ऐसा होते हुए भी अष्ट दिशाओं के अंतर्गत जगत की उत्पत्ति, लालन-पालन एवं संवर्धन के लिए एक प्रकार की शक्ति कार्यरत रहती है । इसी शक्ति को आद्याशक्ति कहते हैं । उत्पत्ति-स्थिति-लय यह शक्ति का गुणधर्म ही है । शक्ति का उद्गम स्पंदनों के रूप में होता है । उत्पत्ति-स्थिति-लय का चक्र निरंतर चलता ही रहता है ।’ श्री व्यास ने बताया कि श्री दुर्गासप्तशतीके अनुसार श्री दुर्गा देवी के तीन प्रमुख रूप हैं,’महासरस्वती, जो ‘गति’ तत्त्व का प्रतीक हैं ।’ महालक्ष्मी, जो ‘दिक’ अर्थात ‘दिशा’ तत्त्व का प्रतीक हैं ।’महाकाली जो ‘काल’ तत्त्व का प्रतीक हैं ।’ नवरात्रि’ किसे कहते हैं ?’के बारे में उन्होने बताया कि नव अर्थात प्रत्यक्षतः ईश्वरीय कार्य करनेवाला ब्रह्मांड में विद्यमान आदिशक्तिस्वरूप तत्त्व । स्थूल जगत की दृष्टि से रात्रि का अर्थ है, प्रत्यक्ष तेजतत्त्वात्मक प्रकाश का अभाव तथा ब्रह्मांड की दृष्टि से रात्रि का अर्थ है, संपूर्ण ब्रह्मांड में ईश्वरीय तेज का प्रक्षेपण करने वाले मूल पुरुषतत्त्व का अकार्यरत होने की कालावधि । जिस कालावधि में ब्रह्मांड में शिवतत्त्व की मात्रा एवं उसका कार्य घटता है एवं शिवतत्त्व के कार्यकारी स्वरूप की अर्थात शक्ति की मात्रा एवं उसका कार्य अधिक होता है, उस कालावधि को ‘नवरात्रि’ कहते हैं ।’ मातृभाव एवं वात्सल्य भाव की अनुभूति देनेवाली, प्रीति एवं व्यापकता, इन गुणों के सर्वाेच्च स्तर के दर्शन कराने वाली जगदोद्धारिणी, जगत का पालन करने वाली इस शक्ति की उपासना, व्रत एवं उत्सव के रूप में की जाती है ।’ नवरात्रि का अध्यात्मशास्त्रीय महत्त्व’ के बारे मे उन्होने बताया कि जग में जब-जब तामसी, आसुरी एवं क्रूर लोग प्रबल होकर, सात्त्विक, उदारात्मक एवं धर्मनिष्ठ सज्जनों को छलते हैं, तब देवी धर्मसंस्थापना हेतु पुनः-पुनः अवतार धारण करती हैं । उनके निमित्त से यह व्रत है । नवरात्रि में देवीतत्त्व अन्य दिनों की तुलना में 1000 गुना अधिक कार्यरत होता है । देवीतत्त्व का अत्यधिक लाभ लेने के लिए नवरात्रि की कालावधिमें ‘श्री दुर्गादेव्यै नमः ।’ नाम जप अधिकाधिक करना चाहिए ।’ माँ भगवती के इन नवरात्रि के दिनों में आपका जप,तप बढ़े और माँ दुर्गा आपका को सत्प्रेरणा दे और आप इन दिनों में  जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्प करो और उन्नति के शिखर को प्राप्त करो।’


संकल्प ग्रुप ने वितरित किये 50 नवजात बच्चो के लिए नए कपड़े। कर्तव्य भावना से सेवा करेंगे तो हममे नम्रता आएगी- श्रीमती भारती सोनी


jhabua-news
झाबुआ । गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने से आत्म संतुष्टि मिलती है। निष्काम  और निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना बहुत ही पुनीत कार्य है और इसी भाव से संकल्प ग्रुप झाबुआ द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिये तथा अस्पतालों में भेंट कर मरीजों की सेवा का निस्वार्थ भावना से कार्य कर रहा है संकल्प ग्रुप की श्रीमती भारती सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि  समाज की गतिविधियों में सकारात्मक व सहयोगात्मक कार्य के उद्धेश्य से संकल्प ग्रुप ने  बुधवार को इसी श्रृंखला में जिला अस्पताल झाबुआ में 50 नवजात बच्चों के लिए नए 3 पीस सूट वितरित किये। जिला अस्पताल में कर्मियों ने इस कार्य के लिए संकल्प ग्रुप का धन्यवाद किया । श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि समाज सेवा दूसरों के भले के लिए, उपकार की भावना से नहीं बल्कि अपने आत्मसंतोष के लिए कर्तव्य भावना से की जानी चाहिए। क्योंकि यदि हम उपकार की भावना से किसी की सेवा करेंगे तो हममें अहंकार बढ़ेगा जबकि अगर हम कर्तव्य भावना से सेवा करेंगे तो हममे नम्रता आएगी। अनेक लोग ऐसे हैं जो व्यक्ति के रूप में समाज की सेवा करते हैं, कुछ लोग संस्था बनाकर समाज की भलाई के लिए काम करते हैं।  और संकल्पग्रुप पूरे अंचल में सेवा भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहा है। उन्होने बताया कि लगातार अपने सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करने वाली  यह संस्था  प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सहयोगात्मक कार्य कर रही है। जिला अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में संकल्प ग्रुप की आशा त्रिवेदी,मंजू मिस्त्री,ज्योति त्रिवेदी,राधा चौहान,उल्का जी,खुशबू कुलकर्णी,निर्मला गोयल,सुनीता अलावा, एवं भारती सोनी उपस्थित रहे । ज्ञातव्य है कि संकल्प ग्रुप झाबुआ अंचल में गा्रमीणक्षेत्रों में भी समय समय पर अपनी सेवा गतिविधियों के साथ कई रचनात्मक एवं सेवा कार्यो को निस्वार्थ भाव से सतत संचालित करता है । तथा साथ ही गा्रमीण एवं नगरीय क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार मूलक कार्यो के लिये भी प्रशिक्षण एवं मार्ग दर्शन देने का भी अनुकरणीय कार्य कर रहा हे ।


त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष-2022 हेतु पुनर्मतदान की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के संबंध में निर्देश जारी


झाबुआ। श्री राकेश सिंह सचिव, मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन, आयोग के पत्र दिनांक 28 जून 2022 में दिए गये निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष-2022 हेतु पुनर्मतदान की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। आयोग के ध्यान में यह बात आई है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष-2022 के प्रथम चरण के दौरान मतदान हेतु निर्धारित दिनांक 25 जून 2022 को कतिपय जिलों की स्थिति निर्मित हुई। प्रथम चरण के दौरान परिलक्षित त्रुटियों का विवरण निम्नानुसार है रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान दल को सामग्री वितरण करते समय मतदान दल को आवंटित मतदान केन्द्र के मतपत्र न देकर किसी अन्य मतदान केन्द्र के मतपत्र प्रदान कर दिये गये। मतदान दल द्वारा भी उन्ही मतपत्रों के आधार पर निर्वाचन प्रारम्भ कर दिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान दल को सामग्री वितरण करते समय आवंटित मतदान केन्द्र के मतपत्र देने के साथ-साथ किसी अन्य मतदान केन्द्र के मतपत्र भी प्रदान कर दिये गये। अन्य मतदान केन्द्र के मतपत्र के आधार पर मतदान दल द्वारा निर्वाचन प्रारम्भ कर दिया गया, उसके उपरांत किसी मतदाता द्वारा बताये जाने पर उक्त त्रुटि ध्यान में आई। मतदान अधिकारी क्रमांक-2 द्वारा मतदाताओं को पंच पद हेतु उसी वार्ड से संबंधित मतपत्र नहीं दिया गया, जिस वार्ड के मतदाता सूची में उसका नाम अंकित है। इस कारण से संबंधित वार्ड के मतपत्र कम पड़़ गये। मतदान अधिकारी क्रमांक-2 द्वारा पंच पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित पंच के वार्ड के मतदाताओं को उस मतदान केन्द्र से संबंध अन्य वार्ड के पंच पद का मतपत्र दे दिया गया, जिसके कारण अन्य वार्ड के मतपत्र कम पड़ गये। स्पष्ट है कि लापरवाही पूर्वक कार्य करने के कारण कई स्थानों पर पुनर्मतदान की स्थितियॉ निर्मित हुई है। आयोग द्वारा इस विषय को गंभीरता से लिया गया है। कृपया अगले चरणों के लिए बारीकी से जॉच कर ले, ताकि किसी भी स्थिति में मानवीय लापरवाही के कारण पुनर्मतदान की स्थिति निर्मित न हो। ऐसी स्थितियां उत्पन्न होने पर दोषी व्यक्ति का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जावे और उसके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। उक्त पत्र की प्रति समस्त रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/पीठासीन अधिकारीयों को भी उपलब्ध करा दी गई है। उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।


किसान भाई निर्धारित दर से अधिक दर पर बीज खरीदी से सावधान रहे, किसान भाई वर्षा की देरी होने से खरीफ फसलो की बुवाई पर्याप्त नमी होने पर ही करें, निर्धारित दर से अधिक दर पर बीज विक्रय करने पर विक्रेता के विरूद्ध होगी वैद्यानिक कार्यवाही


झाबुआ 29 जून, 2022। कलेक्टर झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ श्री एन. एस. रावत द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में खरीफ मौसम 2022 पूर्व अच्छे बीज एवं अन्य कृषि आदानों की व्यवस्था हेतु उचित समय है आदिवासी बाहुल्य इस जिले के परिश्रमी कृषक यह भलीभंाति जानते है कि बीज का खेती किसानी में क्या महत्व होता है। किसान भाई गुणवत्तायुक्त बीज लायसेंसी विक्रेता से ही बीज खरीदें व पक्का बिल अवश्य लेंवें। नकली, घटिया व अमानक स्तर के बीज से सावधान रहे। क्षेत्र में बगैर लायसेंसी गांव, मोहल्ले में मोटरसाईकिल या कोई अन्य वाहन से किसानों को प्रलोभन देकर निर्धारित दर से अधिक पर दर पर बीज विक्रय करता है तो तुरन्त नजदीकी कृषि कार्यालय या जिला कार्यालय को सूचना देंवें। बगैर लायसेंसी से बीज क्रय न करें अमानक स्तर के बीज की गुणवत्ता संदेहप्रद होने पर किसानों को लाभ की तुलना में हानि का शिकार होना पड़ता है। विभाग जिले के किसानों से आग्रह करता है कि जागरूकता का परिचय देकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से निर्धारित दर से अधिक पर दर बीज बेचने वाले तत्वों से कपास इत्यादि फसलों का बीज क्रय नही करें। ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय ऐसे व्यक्तियों की सूचना तत्काल विभाग को देंवें। किसान भाई ऐसे अवैध बीज बेचने वालों की सूचना अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधी के माध्यम से भी विभाग को दे सकते है। आपके द्वारा दी गई सूचना आपके लिये ही मद्दगार साबित होगी। विभाग द्वारा किसानों से यही भी अपील की जाती है कि वर्तमान में खरीफ फसलों की बुवाई के लिये वर्षा पर्याप्त नही है एैसी स्थिति में फसलों की बुवाई न करे। जब वर्षा 2.5 से 3 इंच हो जाने के पश्चात ही खरीफ फसलों की बुवाई करे। विभाग क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेताओ से यह भी अपील करता है कि क्षेत्र के किसानों को निर्धारित दर पर ही कृषि आदानों का विक्रय करें जो भी विक्रेता निर्धारित दर से अधिक पर दर पर बीज विक्रय करते पाया जाता है तो विक्रेता के विरूद्ध होगी वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी।


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन राणापुर क्षेत्र में सामग्री वितरण होने वाले स्थल कां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया


झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा आज त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र विकास खंड राणापुर के मतदान दलो को दी जाने वाली सामग्री वितरण स्थल का अवलोकन किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। यहां पर पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। दिनंाक 30 जून को यहां पर मतदान दलो को सामग्री का वितरण किया जाएगा जो प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। सामग्री वितरण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर राणापुर में किया जाएगा। इस क्षेत्र में 01 जुलाई को मतदान होगा। जो प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक होगा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार श्री सुखदेव डावर, सीईओ जनपद पंचायत श्री जी.एस.मुजाल्दा, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. जी.एस.चौहान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री डी.के शुक्ला, प्राचार्य श्री अरविंद नायक, श्री मनिष पंवार एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन रामा क्षेत्र में सामग्री वितरण होने वाले स्थल कां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र विकास खंड रामा के मतदान दलो को दी जाने वाली सामग्री वितरण स्थल का अवलोकन किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। यहां पर पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। यहां पर उपस्थित सेक्टर मजिस्टेªट से भी चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। दिनंाक 30 जून को यहां पर मतदान दलो को सामग्री का वितरण किया जाएगा जो प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। सामग्री वितरण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर रामा में किया जाएगा। इस क्षेत्र में 01 जुलाई को मतदान होगा। जो प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक होगा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, तहसीलदार श्री सुनिल डावर, सीईओ जनपद पंचायत श्री विरेन्द्र सिंह रावत, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेलेन्द्र बबेरिया, उपयंत्री पीडब्ल्यूडी श्री अरूण मण्डलोई, प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन झाबुआ क्षेत्र में सामग्री वितरण होने वाले स्थल कां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया


jhabua-news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी के द्वारा आज त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र विकास खंड झाबुआ के मतदान दलो को दी जाने वाली सामग्री वितरण स्थल का अवलोकन किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। यहां पर पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। यहां पर उपस्थित सेक्टर मजिस्टेªट से भी चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। दिनंाक 30 जून को यहां पर मतदान दलो को सामग्री का वितरण किया जाएगा जो प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। सामग्री वितरण शासकीय पॉलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ में किया जाएगा। इस क्षेत्र में 01 जुलाई को मतदान होगा। जो प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक होगा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार श्री आशीष राठौर, सीईओ जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री राधुसिंह बघेल, प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के निर्वाचन हेतु मतदान दलो का द्वितीय चरण का तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया

  • निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक भी उपस्थित थे

jhabua-news
झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आगामी द्वितीय चरण के निर्वाचन विकास खंड मेघनगर, झाबुआ, रामा एवं राणापुर क्षेत्र के मतदान दलो का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग अधिकारी मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति की उपस्थिति में किया गया। रेंडमाइजेशन में द्वितीय चरण के चार विकास खंड के द्वितीय चरण का तृतीय मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया गया। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्र पर जो व्यक्ति अतिरिक्त दिया जा रहा है उसका भी रेंडमाइजेशन झाबुआ, मेघनगर, रामा, राणापुर क्षेत्र का किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक एवं जिला अधिकारियों के समक्ष कम्प्यूटर से तीन बार प्रक्रिया को दोहराया गया। डीईओ लेवल पर यह रेंडमाइजेशन किया गया था। इन विकास खंडों में महिला बुथ भी बनाए गए है जिसमें विकास खंड झाबुआ में 28, मेघनगर में 35, रामा में 20 एवं राणापुर में 32 बुथ है। प्रत्येक मतदान दल में चार-चार व्यक्ति है। जहां पर मतदाता 750 से ज्यादा है वहा पर एक अतिरिक्त व्यक्ति दिया गया है। रिजर्व दल भी बनाए गए है। जिसमें झाबुआ में 25, मेघनगर में 21, रामा में 20, राणापुर में 19 है। आवश्यकता पडने पर रिजर्व दल से कार्य करवाया जाएगा। इस दौरान डीआईओ एनआईसी श्री कपिल कुमावत, प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी श्री ओ.पी.बनडे, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: