विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 29 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 जून 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 29 जून

 वार्ड 19,6,30,34,35 में विधायक ने दी द्वार-द्वार दस्तक 


vidisha-news
विदिशाः- पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशियो के समर्थन में विधायक शशांक भार्गव ने द्वार-द्वार दस्तक देकर कांग्रेस प्रत्याशियो को वोट देने की अपील की।  विधायक भार्गव ने आज सुबह वार्ड 19 में कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा विनय सक्सेना, शाम को वार्ड 6 में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति जवाहर इसके बाद वार्ड 30 में रामराज सिंह दांगी, वार्ड 34 में रेखा दशरथ सेन, वार्ड 35 में बृजेन्द्र वर्मा के पक्ष में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशियो को वोट देने की अपील की प्रमुखरूप में कांग्रेस नेता महेन्द्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अजय कटारे, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र रघुवंशी, दीवान किरार, प्रशांत शर्मा कृष्णकांत सिंह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वैभव भारद्वाज, राजकुमार कुशवाह, संयोग जैंन, दशन सक्सेना, सुनील शर्मा, मुआज कामिल हरिओम किरार, अनिकेत सेन, राहुल रघुवंशी गोलू शर्मा,  अशोक गर्ग, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

त्रि-स्तरीय पंचायत द्वितीय चरण का मतदान एक को 273 मतदान केन्द्रों पर 2610 कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराएंगे


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत द्वितीय चरण तहत मतदान एक जुलाई की प्रातः सात बजे से शुरू होगा। द्वितीय चरण के तहत विदिशा जिले के दो विकासखण्ड क्रमशः नटेरन एवं सिरोंज में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत दोनो विकासखण्डो में सुव्यवस्थित रूप से निर्विघ्न सफल, सुगम मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु कुल 2610 मतदानकर्मी तैनात किए गए है इसके अलावा 603 पुलिसकर्मी सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनो विकासखण्डो के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर चौकस होकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि मतदान दलो को मतदान केन्द्रों तक सामग्री सहित पहुंचाने के लिए कुल 136 वाहनों की व्यवस्था की गई है दोनो विकासखण्डो में कुल 72 सेक्टर आफीसर नियुक्त किए गए है। इसके अलावा 86 मोबाइल यूनिट मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर निगरानी करेंगी। प्रत्येक सेक्टर हेतु एक आफीसर के साथ-साथ दो वनरक्षक संलग्न किए गए है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार दोनो विकासखण्डो अर्थात सिरोंज एवं नटेरन में होमगार्ड जवानों को भी संलग्न किया गया है।


नटेरन विकासखण्ड

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने द्वितीय चरण के तहत एक जुलाई को नटेरन विकासखण्ड में सम्पन्न होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए किए गए प्रबंधों के संबंध में बताया कि गौरतलब हो कि मतदान का समय प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का नियत किय गया है। संबंधित मतदान केन्द्रों पर ही मतो की गणना कार्य सम्पन्न होगी। नटेरन विकासखण्ड में कुल 237 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कुल 1305 कर्मचारी तैनात किए गए है। मतदानकर्मियों को नियत मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए 64 वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने हेतु नटेरन विकासखण्ड को कुल 24 सेक्टर आफीसरों के बीच विभक्त किया गया है। विकासखण्ड में कुल 42 सेक्टर मोबाइल तैनात किए गए है। नटेरन विकासखण्ड के 237 मतदान केन्द्रों पर कुल 126002 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में सामान्य 170,  संवेदनशील 50, अति संवेदनशील 17 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 67328, महिला 58670 तथा 04 अन्य शामिल है। नटेरन जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1349 ग्राम पंचायत 84, जनपद वार्डो की संख्या 24 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 03 है।


सिरोंज विकासखण्ड

द्वितीय चरण के तहत सिरोंज विकासखण्ड में मतदान एक जुलाई की प्रातः सात बजे से शुरू होगा। सिरोंज विकासखण्ड में निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु कुल 237 मतदान केन्द्रों पर 1305 कर्मचारी तैनात किए गए है वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की संख्या 302 है। सिरोंज विकासखण्ड में 44 सेक्टर मोबाइल भ्रमण करेंगी। सम्पूर्ण विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों को 28 सेक्टर आफीसरों में विभक्त किया गया है। मतदान सामग्री लेकर मतदानकर्मियों को नियत मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए 72 वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 131075 मतदाता 237 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में सामान्य 172,  संवेदनशील 40, अति संवेदनशील 25 मतदान केन्द्र शामिल हैं। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 70283,  महिला 60792 शामिल है। सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1467, ग्राम पंचायत 93, जनपद वार्डो की संख्या 25 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 03 है।


निर्वाचन सामग्री का वितरण आज


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत विदिशा जिले के नटेरन एवं सिरोंज में द्वितीय चरण तहत मतदान प्रक्रिया एक जुलाई को सम्पन्न होगी। उपरोक्त दोनो विकासखण्डो के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री मतपेटी सहित का वितरण कार्य 30 जून की प्रातः सात बजे से नियत स्थलों पर किया जाएगा। सिरोंज एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने बताया कि सिरोंज विकासखण्ड अंतर्गत मतदान दलों के कर्मियों को सिरोंज के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से सामग्री का वितरण कार्य किया जाएगा। मतदान दलो के अधिकारियों को सुगमता से सामग्री की प्राप्ति हो इसके लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। नटेरन एसडीएम श्री विजय राय ने बताया कि नटेरन विकासखण्ड के अंतर्गत 237 मतदान केन्द्रों के लिए तैनात किए गए 1305 मतदानकर्मियों के लिए निर्वाचन सामग्री वितरण का कार्य नटेरन खण्ड मुख्यालय पर श्री मूलचंद धाकड़ शासकीय मॉडल स्कूल परिसर से किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन सामग्री वितरण के लिए क्रियान्वित रणनीति सह वैकल्पिक व्यवस्थाओं के प्रबंधों पर भी गहन प्रकाश डाला है। 


प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया सम्मानित, सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन


vidisha-news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण हेतु विशेष पहल की जा गई है। आवेदनों के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए सतत मॉनिटरिंग की गई। कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने विभागीय अधिकारियों के साथ प्रथक से बैठक कर लंबित आवेदनों के निराकरण हेतु मॉनिटरिंग की। जिसके परिणाम स्वरूप सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के सर्वाधिक संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने पर एलवन अधिकारी सुश्री हुमा हुजूर के द्वारा 377 में से 368 सर्वाधिक लंबित शिकायतें संतुष्टि पूर्वक बंद कराई गईं। जिसके फलस्वरूप उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के द्वारा खाद्य विभाग विदिशा में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने पर एवं विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू एवं एलवन अधिकारी सुश्री हुमा हुजूर को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया है।


जिले में अब तक 167.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज


जिले में अब तक 167.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है कि जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम ने बताया कि बुधवार 29 जून को जिले में 14.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की औसत वर्ष 1075.50 मिमी है। तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार 29 जून को दर्ज वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 45 मिमी, बासौदा में 16.2 मिमी, कुरवाई एवं ग्यारसपुर में क्रमशः एक-एक मिमी,  सिरोंज में 50 मिमी, लटेरी एवं गुलाबगंज में क्र्रमशः पांच-पांच मिमी, नटेरन में 16 मिमी तथा पठारी तहसील में नौ मिमी वर्षा दर्ज की गई है शमशाबाद तहसील में वर्षा नगण्य रहीं। 


चुनाव मोबाइल एप पर अघतन जानकारियां उपलब्ध


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन वर्ष- 2022 हेतु  मतदाता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु “चुनाव” मोबाइल एप ( एंड्राइड आधारित ) को अद्यतन किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि  एप के माध्यम से निम्न जानकारियॉ उपलब्ध कराई गई है। मतदाता की जानकारी ( मतदाता सूची मे नाम सर्च करना) अभ्यर्थी की जानकारी मय शपथ पत्र के सार पत्र अनुसार (महापौर,पार्षद एवं जिला पंचा.सदस्य,जनपद पंचा. सदस्य)निर्वाचन परिणाम (महापौर,पार्षद एवं जिला पंचा.सदस्य ,जनपद पंचा. सदस्य) कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि मतदाता एवं अभ्यर्थियों की जागरूकता के लिए चुनाव एप का उपयोग कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव मोबाइल एप का व्यापक  प्रसार-प्रचार सुनिश्चत कराएं जाने के निर्देश प्रसारित किए हैं।


कृषक भाई खरीफ 2022 फसल का बीमा कराये, प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई


शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान् तर्गत खरीफ 2022 के लिए कृषकों की फसलों का बीमा  बैंकों द्वारा किया जा रहा है।फसल बीमा हेतु कृषक अंश प्रीमियम राशि जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 22 नियत की गई है । अतरू कृषक भाई खरीफ 2022 में विदिशा जिले के लिए खरीफ 2022 हेतु अधिसूचित फसलों का बीमा करा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठायें की अपील कृषि विभाग द्वारा कृषक बंधुओं से की गई है। अधिसूचित हलकों हेतु  स्केल ऑफ फायनेंस की 2 प्रतिशत की दर से धान फसल सिंचित के लिये 1134 रूपए तथा असिंचित के लिये 544 रूपए  जबकि सोयाबीन फसल के लिए 640 रूपए तथा मक्का फसल के लिये 442 रूपए ज्वार फसल के लिये 462 रूपए तथा उडद एवं मूँग फसल के लिये 440 रूपए  प्रति हेक्टर के मान से प्रीमियम राशि जमा करनी होगी । किसान कल्याण कृषि विभाग के उपसंचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि अऋणी कृषक अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक, लोक सेवा केन्द्र एवं निर्धारित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि के माध्यम से स्वेच्छिक रूप से करवा सकते हैं। ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित बैंकों के माध्यम से किया जावेगा।


दस्तावेज

अऋणी कृषक -भू अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति,  सक्षम अधिकारी द्वारा बुआई प्रमाण पत्र (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत द्वारा प्रदान किया जावेगा),  पूर्णतः भरा हुआ प्रस्ताव फार्म (बैंक खाता की समस्त जानकारी, मोबाईल नं0, ई-मेल, खाता संख्या, स्वयं भरा हुआ घोषणा पत्र )  पहचानपत्र हेतु आधार कार्ड (अनिवार्य)  बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति के साथ नजदीकी बैंक मे प्रीमियम राशि जमा कर फसल बीमा का लाभ लें ।


सावधानियां

फसल बीमा कराते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें-  एक भूमि का एक से अधिक बैंकों मे बीमा न करायें, अन्यथा अन्य बैंकों से बीमा दावा राशि प्राप्त नही होगी ।  ऋणी कृषक जिनका एक से अधिक बैंक शाखाओं मे के०सी०सी० हो ऐसी स्थिति में एक बैंक जिसमे बीमा कराना हो को छोड़कर अन्य बैंक शाखाओं को बीमांकन की अंतिम तिथि से दो दिवस पूर्व संबंधित बैंक को लिखित मे आवेदन कर निर्धारित प्रपत्र मे भरकर योजना से बाहर होने का आवेदन प्रस्तुत करें। अन् यथा बीमा कम्पनी अन्य बैंकों का बीमा दावा अमान्य कर सकती है । यह सुनिश्चित करलें कि बैंक द्वारा स्थित भूमि की तहसील, पटवारी हल्का नम्बर एवं नाम सही लिखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: