मधुबनी : खाली पड़े सांगठनिक पदों के लिए बैठक कर किया जाएगा विमर्श - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 जून 2022

मधुबनी : खाली पड़े सांगठनिक पदों के लिए बैठक कर किया जाएगा विमर्श

madhuban-congre
मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी नई दिल्ली द्वारा जारी उदयपुर चिंतन शिविर के फैसलों अनुसार जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने एक दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन दिनांक 14 जून 2022 को जिला कांग्रेस कार्यालय में दिन के 11 बजे से करने का फैसला लिया है, जिसमे चिंतन शिविर उदयपुर में लिए गए फैसला एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा नव संकल्प शिविर राजगीर के आलोक में सभी एजेंडा राजनीतिक, सांगठनिक, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, देश, प्रदेश में खाली परे रिक्त पदों पर भर्तियों पर गम्भीर चिंतन किया जाएगा। साथ ही सभी राजनीतिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा। प्रो० झा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह नव संकल्प शिविर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस शिविर में जिला से प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों, जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यसमिति के सदस्यों, मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, प्रखंड के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों एवं पंचायत के अध्यक्षों सहित कांग्रेस पार्टी के मानने वाले त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि गण इस शिविर में भाग ले सकेंगे। शिविर में प्रदेश कांग्रेस बरिष्ट नेतागण एवं जिला के बरिष्ट नेतागण भाग लेंगे। प्रो० झा ने सभी स्तर के कांग्रेसजनों को आह्वान किया है, कि इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें।

कोई टिप्पणी नहीं: