मुंबई, 02 जून, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मैथिली फ़िल्म 'मिथिला मखान' के निर्देशक नितिन चंद्रा की मैथिली फ़िल्म 'जैक्सन हॉल्ट' की शूटिंग शुरू हो गयी है। नितिन चंद्रा फिल्म 'जैक्सन हॉल्ट' लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग आज ब्राह्मोतरा , मधुबनी में खूबसूरत लोकेशन पर भव्य मुहूर्त के साथ शुरू हो गयी है। इस फिल्म का निर्माण भी मैथिली भाषा में हो रहा है, जिसमें एक बार फिर से कांति प्रकाश झा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके साथ दुर्गेश कुमार, निश्छल अभिषेक, राम बहादुर रेणु भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'जैक्सन हॉल्ट' का निर्माण चंपारण टॉकीज के बैनर तले हो रहा है।फ़िल्म की निर्माता हॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा एवं नितिन चंद्रा हैं। बॉलीवुड फिल्मकार इम्तियाज अली ने 'जैक्सन हॉल्ट' के लिये नितिन चंद्रा को शुभकानायें दी है। इम्तियाज अली ने कहा, “ नितिन आप बहुत अच्छे निर्देशक हैं और आप बहुत अच्छा काम करते हैं । मेरी शुभकामना हमेशा आपके साथ है। आपको और आपकी टीम को 'जैक्सन हॉल्ट' के लिये शुभकामना।
शुक्रवार, 3 जून 2022

नितिन चंद्रा की मैथिली फ़िल्म 'जैक्सन हॉल्ट' की शूटिंग शुरू
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें