मुंबई 29 जून, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार को गुरुवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने और बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडनवीस के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार की रात राज्यपाल से मुलाकात की और बहुमत प्रदान करने के लिए एमवीए को तत्काल निर्देश देने की मांग की। इसके तुरंत बाद राजभवन द्वारा मंगलवार देर रात विधानसभा सचिव को इस आशय का तीन पन्नों का पत्र जारी किया गया। राज्यपाल ने पिछले नौ दिनों में देखे गए कानूनी और प्रक्रियात्मक मुद्दों के साथ-साथ राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर मुख्यमंत्री के खिलाफ विश्वास मत के एकल सूत्री एजेंडे के साथ गुरुवार को विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के लिए सहमति व्यक्त की है। राज्यपाल ने कहा,“राज्य के संवैधानिक प्रमुख के रूप में, मुझे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार सदन के समर्थन और विश्वास के साथ काम करे। इस प्रकार, मैंने मुख्यमंत्री को 30.06 .2022 को सदन के पटल पर बहुमत प्रदान करने का आह्वान करते हुए एक पत्र जारी किया है।” विधानसभा का विशेष सत्र सुबह 11 बजे बुलाई जाएगी और शाम पांच बजे खत्म होगी। विधायिका के अंदर और बाहर पर्याप्त सुरक्षा के प्रावधानों के साथ दिन की कार्यवाही की वीडियोग्राफी और लाइव प्रसारण किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडनवीस ने कल रात राजभवन जाकर श्री कोश्यारी से मुलाकात की तथा सदन में शक्ति परीक्षण कराने की मांग की। श्री फडनवीस ने श्री कोश्यारी से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना के 39 विधायक उद्धव ठाकरे नीत महा विकास अघारी (एमवीए) सरकार के साथ नहीं हैं अत: राज्य सरकार अल्पमत में है इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सदन में बहुमत सिद्ध करने के लिए कहा जाय। श्री फडनवीस ने इस संबंध में श्री कोश्यारी को एक पत्र भी सौंपा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक श्री फडनवीस के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में भाजपा नेता गिरीश महाजन और महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी थे। दोनों नेता हवाई अड्डे से सीधे श्री फडनवीस को लेकर राज्यपाल से मिलने गए। सूत्रों का कहना है कि आठ निर्दलीय विधायकों ने अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से महाराष्ट्र के राज्यपाल को मेल भेजा है और तुरंत ही फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।
बुधवार, 29 जून 2022
उद्धव सरकार गुरुवार को विस में करेगी फ्लोर टेस्ट का सामना
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें