बिहार : जल्द लगेगी TT और रूपा की फैक्ट्री, मिलेगा रोजगार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जून 2022

बिहार : जल्द लगेगी TT और रूपा की फैक्ट्री, मिलेगा रोजगार

tt-and-rupas-factory-bihar
पटना : बिहार दिनों दिन उद्योग की दिशा में एक नया कीर्तिमान लिखने को तत्पर दिख रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम अध्यक्षता बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया। वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। इनके ही द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी मौजूद रहें। इस दौरान टीटी, रूपा, आईटीसी, समेत कई अन्य कंपनियों के इन्वेस्टर्स भी नजर आए। वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल हुए रूपा के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया बिहार सरकार की टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी मुझे अच्छी लगी। अब हमें बिहार में भरोसा और सुरक्षा भी महसूस होता है। मैं यह आश्वासन देते हुए कहता हूं कि जल्द ही हमारी कंपनी यहां निवेश करेगी। वहीं, इस कंपनी के एमडी संजय कुमार ने बताया कि अभी हमारे त्रिपुरा के कारखाना में लगभग 90% कर्मचारी बिहार के हैं। मैं जल्द ही बिहार में कारखाना लगाने का सोच रहा हूं। इससे यहां के लोगों को बाहर जाकर काम नहीं करना होगा। वहीं, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इससे पहले भी हमलोग कई जगह जाते थे इन्वेस्टर्स को लाने, लेकिन कोई आता नहीं था। जब से यहां शाहनवाज आए हैं और वो जितना मेहनत कर रहे यहीं कारण है कि सबलोग यहां आ रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार आए इन्वेस्टर्स को किसी भी तरह की सुरक्षा और पैसे की जरूरत होती है तो हमलोग उसमें भी मदद करने को तैयार हैं। हमलोग यदि उनको जरूरत होगी तो जमीन से भी मदद करेंगे। सीएम ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मेरा बिहार अब तेजी से बढ़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: