विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जून 2022

विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड

vicky-kaushal-kruti-sainan-won-awards
मुंबई, 05 जून, बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (आईफा) अवार्ड्स 2022 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है। आइफा अवार्ड्स 2022 ने धमाके के साथ वापसी की। इस बार 22वें संस्करण का आयोजन अबू धाबी में किया गया है। इस समारोह में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी स्टारर 'शेरशाह' की धूम रही। इसे बेस्ट फिल्म चुना गया। 'सरदार उधम' के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर और 'मिमी' के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।शेरशाह के लिए विष्णु वर्धन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। 'बंटी और बबली 2' के लिए शरवरी वाघ को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला। वहीं सई तमहांकर ने 'मिमी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल का अवॉर्ड जीता। 'लूडो' के लिए पंकज त्रिपाठी को बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग मेल अवॉर्ड मिला।अहान शेट्टी को फिल्म 'तड़प' के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला। अनुराग बसु को फिल्म 'लूडो' के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी का अवॉर्ड मिला।'83' फिल्म के लिए कबीर खान, संजय पूरन सिंह चौहान को बेस्ट स्टोरी अडॉप्टेड का अवॉर्ड मिला। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) जुबिन नौटियाल, फिल्म शेरशाह के गाना रातां लम्बियां के लिये दिया गया। वहीं बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) असीस कौर, रातां म्बियां, शेरशाह, बेस्ट लिरिक्स कौसर मुनीर को फिल्म 83 के गाने लहरा दो के लिए दिया गया। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवॉर्ड 'अतरंगी रे' के लिए ए आर रहमान और 'शेरशाह' के लिए तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, बी प्राक, जानी को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं: