चेन्नई, 08 जुलाई, तमिलनाडु में चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचरपक्कम के निकट राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम (टीएनएसईटीसी) की बस और लॉरी की टक्कर में दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घटना शुक्रवार करीब छह बजे के करीब हुई, जब चेन्नई मुफस्सिल बस टर्मिनस (सीएमबीटी) से चिदंबरम के लिए जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी लॉरी से जा टकराई, जिसमें दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक अन्य यात्री को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस, दमकल एवं बचाव दल के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर और बचाव और राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान सड़क पर भारी जाम लग गया था।
शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

तमिलनाडु में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 10 घायल
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें