शिंदे सरकार गिरेगी: आदित्य ठाकरे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

शिंदे सरकार गिरेगी: आदित्य ठाकरे

shinde-government-will-fall-aaditya-thackeray
औरंगाबाद, 22 जुलाई, युवा सेना प्रमुख एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बागी विधायकों को ‘गद्दार’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद से बनाई गयी शिंदे सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी। श्री ठाकरे दो दिवसीय 'शिव संवाद यात्रा' के लिए शुक्रवार को नासिक जिले से यहां के वैजापुर पहुंचे। वैजापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी गद्दारों ने सत्ता के लिए पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा और वे असली शिव सैनिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत सारे पद और शक्ति दी लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ ‘गंदी राजनीति’ की। पिछले ढाई वर्षों के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि, श्री ठाकरे ने दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे के सपनों को पूरा किया क्योंकि उन्होंने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर रखा, जो पिछले कई वर्षों से लंबित था। उन्होंने कहा कि श्री ठाकरे ने कोविड महामारी को बहुत ईमानदारी और मेहनत से संभाला, जिसे पूरे देश ने देखा था। इसके अलावा राज्य में किसानों की कर्ज माफी समेत कई विकास और कल्याणकारी कार्य किए गए हैं। इस मौके पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे, विधान परिषद सदस्य और जिलाध्यक्ष अंबादास दानवे, विनोद घोषालकर, मनीषा कायंडे तथा कई अन्य नेता उपस्थित थे। गौरतलब है कि वैजापुर शिवसेना विधायक रमेश बोर्नारे भी श्री शिंदे खेमे में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: