राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ बनायेगी सरकार : नड्डा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 जुलाई 2022

राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ बनायेगी सरकार : नड्डा

bjp-will-form-government-in-rajasthan-nadda
माउंटआबू, 12 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विश्वास जताते हुए कहा है कि माउंटआबू से मिला मार्गदर्शन सकारात्मक ऊर्जा के साथ नीचे तक की ईकाईयों में कार्यकर्ताओं तक लेकर जायेंगे, जो मिशन 2023 के विजय संकल्प को प्रचंड बहुमत के साथ हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा। श्री नड्डा ने तीन दिवसीय भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग शिविर के समापन पर अपने संबोधन में आज यहां यह विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि कहा कि इस प्रशिक्षण सत्र में लगभग विभिन्न सत्र हुए हैं। जिनमें राजनीति, संगठनात्मक, बूथ-मंडल सशक्तिकरण, मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, विदेश नीति, राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलतायें आदि विभिन्न विषयों पर चिन्तन मनन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद एवं विश्वास है कि मां अर्बुदा देवी एवं ज्ञान सरोवर की पवित्र स्थली माउंटआबू से मिला ज्ञान एवं मार्गदर्शन सकारात्मक ऊर्जा के साथ नीचे तक की ईकाईयों में कार्यकर्ताओं तक लेकर जायेंगे और राजस्थान में भाजपा अगले वर्ष प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग पार्टी की सतत प्रक्रिया है, यह कार्यकर्ता निर्माण में महत्वपूर्ण कारक है। भाजपा को छोडक़र देश की कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जो अपने कार्यकर्ताओं के लिए ऐसा व्यवस्थित एवं अनुशासित प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है। प्रशिक्षण हमारी पार्टी में कितना महत्वपूर्ण है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सात दिवसीय प्रशिक्षण में पांच विधायकों को प्रशिक्षण दिया था, जिसमें देश के उपराष्ट्रपति रहे एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे भैरों सिंह शेखावत ने भी प्रशिक्षण लिया था। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को सतत सीखने की प्रक्रिया में लगे रहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की राष्ट्रीय कार्य समिति में अपने उद्धोबन में सात (स) का महत्व बताते हुए कहा था कि हमें सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सभ्यता, संवाद आदि का पालन करना चाहिए और इन्हीं सात 'स' की पालना राजस्थान भाजपा ईकाई ने दोनों कोविड काल में जरूरतमंदों को भोजन, राशन, पानी, मास्क, सेनेटाईजर, चरणपादुका, रक्तदान आदि सेवा कार्यों से सुनिश्चित करके दिखाया। हमारी पार्टी में हुक्म चलाने की संस्कृति नहीं है, हम सब कार्यकर्ता वालिन्टियर्स की तरह कार्य करते हैं। कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम सम्मान और ऊंचाईयां पाते हैं, इसलिए कार्यकर्ता ही हमारी ताकत व पूंजी हैं। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण राष्ट्रीय हितों के साथ स्थानीय आंकाक्षाओं की आपूर्ति करते हुए कार्य करती है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का संवाद हो और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने के प्रयास होंं। हमें पद एवं दायित्व को सुगंधित करने का प्रयत्न ईमानदारी से करना चाहिए। भारत में केवल भाजपा ही राष्ट्रीय पार्टी है बाकि पार्टियां परिवारवाद, वंशवाद व व्यक्तिवाद तक ही सिमटकर रह गई हैं। हमें पार्टी में क्या मिला, उसकी चिंता छोडक़र यह सोचना चाहिए कि हमने देश को क्या दिया, पार्टी को क्या दिया। भाजपा केवल एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र पहले को प्राथमिकता देती है। हमारा संकल्प यह होना चाहिए कि देश और पार्टी का भला होगा तभी हमारा भला होगा। कोई भी कार्य हो वह समय पर पूरा होना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार बनाने पर मेवाड़ अंचल जनजाति समाज ने श्री नड्डा को अभार पत्र सौंपकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं: