पटना 12 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत न केवल विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है बल्कि वास्तव में ‘लोकतंत्र की जननी’ है। श्री मोदी ने मंगलवार को यहां बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के वैशाली में तब से लोकतंत्र का परिष्कृत संचालन हो रहा था, जब दुनिया के अधिकांश क्षेत्र जनतंत्र की समझ विकसित कर रहे थे, तब लिच्छवि में गणतंत्र स्थापित था। उन्होंने कहा, “मैं दुनिया के मंच पर बड़े गर्व से कहता हूं कि विश्व में लोकतंत्र की जननी भारत है। भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहारवासियों का दुनिया में डंका बजता रहना चाहिए। पालि में मौजूद ऐतिहासिक दस्तावेज भी इसका प्रमाण है। बिहार का इतिहास न कोई मिटा सकता है न कोई छुपा सकता है इसलिए मैं समझता हूं कि यह इमारत (बिहार विधानसभा भवन) आज भी हमारे नमन का हकदार है। इस भवन से बिहार की चेतना जुड़ी हुई जिसने गुलामी में भी अपने जनतांत्रिक मूल्यों को खत्म नहीं होने दिया।"
मंगलवार, 12 जुलाई 2022
भारत लोकतंत्र की जननी है : मोदी
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें