नयी दिल्ली, 20 जुलाई, अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ में नर्तकी का किरदार निभाने के लिये कथक का पेशेवर प्रशिक्षण लिया था। वाणी ने शमशेरा के प्रोमोशन के लिये दिल्ली के वेगस मॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस बात का ख़ुलासा किया। इस अवसर पर फिल्म में शमशेरा का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर और फिल्म के ‘खलनायक’ संजय दत्त भी मौजूद थे। शमशेरा यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली एक पीरियड एक्शन फिल्म है। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1800 के दशक में एक डकैत जनजाति और ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता के लिए उनकी लड़ाई की कहानी सुनाती है। संजय दत्त ने कहा कि हम अपने आरामदायक जीवन का श्रेय उन महान योद्धाओं को देते हैं जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी। शमशेरा वास्तव में उन असली नायकों को एक श्रद्धांजलि है। श्री दत्त के साथ सहमति जताते हुए युवा आइकन रणबीर कपूर ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को संरक्षित करें और युवा पीढ़ी को इसके मंत्रमुग्ध करने वाले क्षणों से परिचित कराएं। शमशेरा 22 जुलाई 2022 को बड़े पर्दे पर आयेगी।
बुधवार, 20 जुलाई 2022
शमशेरा के लिये वाणी ने लिया था कथक का प्रशिक्षण
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें