बिहार : मुश्किल में पटना SSP, पुलिस मुख्यालय ने 48 घंटे में मांगा जवाब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

बिहार : मुश्किल में पटना SSP, पुलिस मुख्यालय ने 48 घंटे में मांगा जवाब

patna-ssp-in-trouble
पटना : आतंकी गतिविधि में संलिप्त पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पटना एसएसपी ने गिरफ्तार सदस्यों की कार्यशैली को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़ कर देने वाला बयान काफी तूल पकड़ लिया है। भाजपा नेताओं के जबरदस्त विरोध के बाद पुलिस मुख्यालय ने पटना एसएसपी को शोकॉज नोटिस जारी किया है। एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो को शोकॉज़ नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब देने को कहा है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय एडीजी गंगवार के कार्यालय द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि पटना एसएसपी अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करें। पीएफआई और आरएसएस में तुलना करना सही नहीं है। बता दें कि पटना एसएसपी इस बयान के बाद भाजपा काफी आक्रमक है। भाजपा की तरफ से सुशील कुमार मोदी समेत कई विधायक और प्रवक्ता एसएसपी के बयान को गलत ठहरा रहे हैं। और इसकी निंदा कर रहे हैं। साथ ही भाजपा के नेताओं का कहना है कि एसएसपी का बयान अज्ञानतापूर्ण और पीएफआई के प्रवक्ता की तरह है। बिना देर किए एसएसपी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही भाजपा के कई विधायक और प्रवक्ता राज्य सरकार से पटना एसएसपी को अविलंब बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ विधायक पटना एसएसपी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीयता को समझने के लिए शाखा में जाना चाहिए और संघ के गीतों को ध्यान से सुनना चाहिए, इसके बाद उन्हें समझ में आ जाएगा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्या है?

कोई टिप्पणी नहीं: