किशनगंज : जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सभा कक्ष समाहरणालय में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 जुलाई 2022

किशनगंज : जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सभा कक्ष समाहरणालय में

kishanganj-dm
किशनगंज: इस जिले के जिला पदाधिकारी, किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता एवं जिला परिषद अध्यक्ष की सह- अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सभा कक्ष, समाहरणालय में आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम, सिविल सर्जन, उत्पाद अधीक्षक, श्रम अधीक्षक ,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहित समिति के सभी सदस्यों एवं स्वयं सेवी संस्थान के साथ पुलिस विभाग से उपाधीक्षक, मु0 एवं रेल थाना की भागीदारी रही. बैठक में सर्वप्रथम सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, रविशंकर तिवारी द्वारा दिनांक 17.02.2022 को पिछले जिला बाल संरक्षण समिति में एनसीपीसीआर की ज्वाइंट एक्शन प्लान ‘ एक युद्ध - नशे के विरुद्ध‘   से संबंधित नशा खुरानी, प्रहरी क्लब के गठन से संबंधित अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गई. तदुपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के संलग्न बॉर्डर एरिया में प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री की रोकथाम के लिए साप्ताहिक निरीक्षण हेतु ड्रग निरीक्षक को निर्देशित किया गया. परवरिश योजना की समीक्षा किया गया तथा इसके लाभुकों  की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए डीपीओ, आईसीडीएस को सभी महिला पर्यवेक्षिका को तत्पर होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया.जिले के बाल देखरेख संस्थानों में सुरक्षा एवं चिकित्सा सुविधा की वृद्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त  नशा मुक्ति केंद्र के संचालन, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन समिति के गठन, बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थान की मासिक बैठक आहूत किए जाने संबंधी निर्देश भी जारी किए गए.जिला पदाधिकारी द्वारा सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को जमीनी स्तर तक जागरूकता के लिए कार्य करने का अनुरोध करते हुए,समिति की बैठक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: