सिने संसार के सुपरिचित चेहरा हैं समस्तीपुर निवासी फिल्मकार एन मण्डल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 जुलाई 2022

सिने संसार के सुपरिचित चेहरा हैं समस्तीपुर निवासी फिल्मकार एन मण्डल

n-mandal
लम्बे समय तक मायानगरी मुम्बई में संघर्षयात्रा कर सफलता प्राप्त करनेवाला युवा निर्देशक हैं एन मण्डल । समस्तीपुर जिला के दसौत में इनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ, किन्तु मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना ने इन्हें वालीवुड की तरफ आकर्षित किया । आरम्भ में इन्होंने कई चर्चित धारावाहिकों का एडिटिंग कर मुम्बई में अपनी परिचिति बनायी और पुन: समानान्तर अपनी जन्मभूमि बिहार में भी कुछ कर दिखाने का सपना संजोया और इसी उद्देश्य से शिवाय प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की नींव डाली । मुजफ्फरपुर मे साइनसिने फिल्म फेस्टिवल की सफलतम शुरूआत एन मण्डल जैसे सफल फेस्टिवल डायरेक्टर के सोच का नतीजा है । दूसरी तरफ इन्होंने बिहार के महापर्व छठ आधारित डाक्यूमेंट्री का भी निर्मित व निर्देशन किया है । मैथिली फिलँम राखी के लाज बनकर तैयार है । फिलहाल अन्य प्रोजेक्ट्स को मूर्त रूप देने मे तल्लीनता के साथ लगे हुए हैं । विभिन्न यूट्यूब चैनल के माध्यम से सकारात्मक गीत संगीत ओर समाचार का निरन्तर प्रसारण भी एन मण्डल की देखरेख में चल रहा है । निश्चित ही आने वाले दिनों में युवा निर्देशक एन मण्डल अपने सृजनात्मक आयामों से बिहार का मानवर्द्धन करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: