मधुबनी : नवनिर्वाचित जिला परिषद् सदस्यों का प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

मधुबनी : नवनिर्वाचित जिला परिषद् सदस्यों का प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम

madhubani-dm
मधुबनी, नवनिर्वाचित जिला परिषद् अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सभी जिला परिषद सदस्यों  का प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का   डी.आर.डी.ए. सभाकक्ष में हुआ शुभारंभ। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा एवम डीडीसी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ। जिला परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी जिला परिषद सदस्यों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l  सत्र के प्रारंभ में जिला पदाधिकारी ने बताया कि पंचायती राज विभाग ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए किये जाने वाले कार्यों में हो रही तकनीकी परेशानी को दूर करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी शैलेन्द्र कुमार द्वारा प्रशिक्षण की तीन दिवसीय रूपरेखा बताई गई। वही डीपीआरसी के प्रशिक्षक श्री रजनीश कुमार के द्वारा 73वें संविधान संशोधन पर विस्तृत चर्चा किया गया। प्रशिक्षक श्री विकास कुमार मिश्रा के द्वारा  पंचायती राज एक्ट 2006 की क़्या उपयोगिता पर बल दिया गया l  श्री राज कपूर महतो पंचायती राज एक्ट में जिला परिषद की भूमिका के बारे में चर्चा की इसके उपरांत श्री रजनी श्री कमलेश कुमार एवं श्री चंद्र देव सागर ने जिला परिषद अध्यक्ष के कार्य शक्तियां एवं दायित्व के बारे में विस्तृत चर्चा की l सत्र समाप्ति से पहले प्रतिभागियों के प्रश्नों का जवाब प्रश्नों एवं शंकाओं का जवाब श्री विकास कुमार मिश्रा के द्वारा दिया गया l इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ सत्र को समापन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में  उपस्थित अन्य प्रशिक्षक श्री निकेश  थे । तीन दिवसीय सत्र का अगला सेशन सोमवार को रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: