सेंट मेरी गोरेटी गर्ल्स स्कूल ने स्कूल डे मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

सेंट मेरी गोरेटी गर्ल्स स्कूल ने स्कूल डे मनाया

school-days

आसनसोल : महामारी कोरोना के कहर के बाद दो साल बाद ही सही 6 जुलाई को सेंट मेरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल (H.S.) के स्कूल दिवस के रूप में मनाया गयी.यह हमारा पहला प्रोग्राम है. सेंट मेरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल की स्थापना 1950 में हुई थी और इसका प्रबंधन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है.यह शहरी क्षेत्र में स्थित है। यह पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के आसनसोल नगर निगम ब्लॉक में स्थित है. मालूम हो कि संत अन्ना धर्समाज के द्वारा स्कूल संचालित है.स्कूल दिवस के अवसर पर कोलकाता महाधर्मप्रांत के आसनसोल धर्मप्रांत के प्रथम बिशप सेवानिवृत बिशप सिप्रियन मोनिश और सिस्टर मोनिका के साझा प्रयास से दीप जलाकर सेंट मैरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल का स्कूल डे की उद्घाटन  हुआ. यह बताया गया कि पूरे बर्धमान जिले में लड़कियों के लिए सबसे लोकप्रिय और सर्वश्रेष्ठ सेंट मेरी गोरेटी गर्ल्स  स्कूल है.इस वर्ष मैट्रिक और हायर सेकेंडरी (एच.एस.) परीक्षा का बहुत अच्छा परिणाम.

कोई टिप्पणी नहीं: