किशनगंज, श्री श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में वर्चुअल मोड़ में ‘जिला आपूर्ति टास्क फोर्स” एवं ' धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई. समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी / प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण लाभुकों के बीच जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से समय करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा उक्त दोनों योजना गरीबों के कल्याण के लिए चलाया जा रहा है, ऐसी स्थिति में हर जरूरतमंद को इसका लाभ शत-प्रतिशत प्राप्त हो . बैठक में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देश दिया गया कि समय रहते भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से खाद्यान्न राज्य खाद्य निगम के गोदामों में समय प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का प्रत्येक माह शत-प्रतिशत निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, ठाकुरगंज को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत आ रही शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित कराएंगे. इसी क्रम में “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स” की बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज एवं जिला प्रबंधक रा० खा० निगम किशनगंज को निर्देश दिया गया कि वे दिनांक 15.07.2022 तक अचूक रूप से निगम के सी०एम०आर० संग्रहण केन्द्र पर सी०एम०आर० जमा कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, जिला प्रबंधक रा० खा० निगम किशनगंज, जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक रा० खा० निगम किशनगंज, परिवहन अभिकर्ता मुख्य एवं डी. एस. डी. आदि उपस्थित थे.
मंगलवार, 12 जुलाई 2022
किशनगंज : धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें