नयी दिल्ली 16 जून, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की है कि वे संसद के मानसून सत्र के दौरान देश हित में ज्वलंत मुद्दों पर सार्थक चर्चा करें और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें। विपक्ष ने बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे तथा सेनाओं में जवानों की भर्ती की नयी योजना अग्निपथ, महंगाई और रूपये की गिरती हुई कीमत सहित अन्य विषयों पर चर्चा कराने की मांग की। श्री बिरला ने सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले शनिवार को यहां सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई। बैठक में सभी दलों के नेताओं को कोविड के मद्देनजर सत्र के संचालन और तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सत्र के संबंध में अपने सुझाव तथा विचार व्यक्त किये और देश के समक्ष खड़ी चुनौतियों , महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा कराये जाने की मांग की। बाद में लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने सभी दलों के नेताओं से अपील की है कि वे देश हित में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन में सार्थक चर्चा करें। उन्होंने सदस्यों से सदन को सुचारू ढंग से चलाने तथा देश की प्रगति और विकास से संबंधित योजनाओं को अमली जामा पहनाने में सहयोग करने का आग्रह किया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे तथा सेनाओं में जवानों की भर्ती की नयी योजना अग्निपथ सहित अन्य विषयों पर चर्चा कराने की मांग की है। विपक्षी दलों ने बढती महंगाई , रूपये की गिरती कीमत और अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की है। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, द्रमुक सांसद टीआर बालू , श्री चौधरी, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के पशुपति पारस और अन्य दलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। संसदीय कार्य मंत्री और राज्यसभा के सभापति ने भी मानसून सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग पर चर्चा के लिए रविवार को सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। मानसून सत्र सोमवार से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।
शनिवार, 16 जुलाई 2022
देश हित में ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करें सांसद : बिरला
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें