- जिलाधिकारी से 125 लोगो ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा,कई समस्याओं का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवम कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया। गौरतलब हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। आज इस कार्यक्रम में जिले भर से 125 से अधिक लोग जिलाधिकारी से मिलने पंहुचे। जिला पदाधिकारी के समक्ष विभिन्न प्रकार की शिकायतें लेकर लोग आते रहे। इनमें सबसे अधिक शिकायत भूमि अतिक्रमण की थी। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्रों पर अनियमितता, आवास योजना, राशन कार्ड, नल जल योजना और स्थानांतरण जैसे मामले शामिल थे। रांटी के रहने वाले राजेंद्र ठाकुर ने अपने पड़ोसियों की शिकायत की है कि उनके द्वारा उनके आवास पर आने जाने के रास्ते को अतिक्रमित कर लिया गया है। भारभट्टी, कलुआही के विमल किशोर सिंह ने लोगों को नामित करते हुए शिकायत की कि कुछ दबंग लोग उनकी जमीन हड़प रहे हैं। राजारामपट्टी, आंधरामठ की सबीरा खातून ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोग उन्हें आवास योजना के द्वारा निर्माण किए जाने वाले आवास निर्माण में बाधा पंहुचा रहे हैं। मलंगीया, रहिका की ललिता देवी ने भी रास्ते के अतिक्रमण का आरोप लगाया है। उगना कॉलोनी मधुबनी के बासिंदों ने अर्जी दी है कि उनके रास्ते को जबरन रोका जा रहा है। वहीं, दाहापट्टी, घोघरडीहा निवासी रोहित राम ने कुछ लोगों द्वारा उनके दुकान में तोड़फोड़ करने की शिकायत की है। जिलाधिकारी जिला प्रशासन मधुबनी का यह प्रयास है कि प्रशासनिक तंत्र को सुव्यवस्थित और जबाबदेह बनाकर लोगों की शिकायतों का लगातार समाधान किया जाए। विशेषकर उन्होंने अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को पूरी गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान करने का निर्देश पदाधिकारियो को दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें