गुटेरेस ने जी20 को वैश्विक खाद्य संकट के कारण 'तबाही' की चेतावनी दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

गुटेरेस ने जी20 को वैश्विक खाद्य संकट के कारण 'तबाही' की चेतावनी दी

guterres-warns-global-food-crisis
संयुक्त राष्ट्र, 08 जुलाई, संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को जी20 देशों के समूह को इस साल कई दफा 'खाद्य संकट' की स्थिति सामने आने के बारे में चेतावनी दी। श्री गुटेरेस ने जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने एक वीडियो संदेश में कहा, 'इस साल कई बार वैश्विक खाद्य संकट के जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। अगला साल और भी खतरनाक साबित हो सकता है।' श्री गुटेरेस ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष का दुनिया के समक्ष आई कई अन्य मुसीबतों में योगदान रहा है, जो सामाजिक और आर्थिक तबाही का कारण बन सकता है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का मानना ​​है कि खाद्य उत्पादों की कीमतों में हो रही तेजी से वृद्धि और कुपोषित लोगों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के पीछे यूक्रेन संकट जिम्मेदार है। श्री गुटेरेस ने मंत्रियों से कहा कि उर्वरकों के बिना मकई और गेहूं से चावल सहित सभी प्रमुख फसलों में कमी आ सकती है, जिससे अरबों लोग प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि इस संकट को कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र यूक्रेन से अनाज के निर्यात और रूस से अनाज और उर्वरकों के निर्यात को सक्षम बनाने के लिए एक योजना को तलाश रहा है। उल्लेखनीय है कि जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक 7-8 जुलाई को इंडोनेशिया के बाली में हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: