झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 06 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 जुलाई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 06 जुलाई

हम सब श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर संकल्प लें राष्ट्र हित के लिए हम एक-एक नागरिक को जागृत करेंगे-- दौलत भावसार

  • डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए गए मार्ग पर चलकर हम सब राष्ट्र निर्माण में लगे लक्ष्मण नायक

jhabua-news
झाबुआ । भाजपा कार्यालय झाबुआ पर नगर मंडल झाबुआ द्वारा आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती 6 जुलाई को मनाई गई इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमुख वक्ता दौलत भावसार भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा ने मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराते हुए संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन नगर महामंत्री जुवान सिंह गुड़िया द्वारा अंत में आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया गया उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष नायक ने कहा कि आज हम सब जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाने हेतु यहां एकत्रित हुए हैं हमको इनके बताए हुए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण का कार्य सतत करना है नायक ने कहा कि संगठन में एकता और अनुशासन होना नितांत आवश्यक है परंतु हाल ही में पंचायत चुनाव में अपने ही दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े होकर भाजपा को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं जो चिंताजनक है नायक ने कहा कि हम सब के सहयोग से आज केंद्र व प्रदेशों में हमारी सरकारें चल रही है समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करने का काम योजनाओं के माध्यम से हम कर रहे हैं इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि आजाद भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी आपने अपना बलिदान देश की एकता और अखंडता के लिए जम्मू एंड कश्मीर में वीजा प्रथा के खिलाफ सत्याग्रह कर अपना बलिदान दिया भावसार ने कहा कि मुखर्जी के राष्ट्रवाद के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है जितने पहले थे आज भी देश के अंदर राष्ट्र विरोधी शक्तियां देश को धर्म कट्टरता और तालिबानी सोच के माध्यम से विघटन करने पर तुली है इन सब के खिलाफ हम सबको संकल्प लेकर घर घर जाकर प्रत्येक प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राष्ट्रीय भावनाओं को प्रज्वलित करना होगा इस हेतु भावसार ने सभी को हाथ खड़े करवा कर देश की एकता और अखंडता और क्षमता युक्त समाज के रचना सामाजिक समरसता राष्ट्र पहले धर्म बाद में राष्ट्रहित के कार्य करने के लिए संकल्प दिलाया भावसार ने कहा कि देश के अंदर आज जो भी औद्योगिकरण दिखाई दे रहा है आजाद भारत की पहली सरकार मैं उद्योग मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है इस अवसर पर जिले के संदर्भ में भावसार ने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि जिले में भी कई ऐसे संगठन और एनजीओ सक्रिय हो गए हैं जो जिले कि सामाजिक समरसता के लिए चुनौती बनकर आगे चलकर नक्सलवाद को पन पाएंगे इनसे भी हमें सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है वही इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को बंगाल के संभ्रांत परिवार में हुआ था उनके पिताजी विद्वान पुरुष थे मुखर्जी ने युवावस्था में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त कर राष्ट्र व्रत का संकल्प लेकर राजनीति में प्रवेश किया आपने एक देश में दो विधान दो प्रधान दो निशान नहीं चलेंगे इस बात को लेकर सत्याग्रह कर कश्मीर में प्रवेश किया जहां उन्हें शेख अब्दुल्ला ने गिरफ्तार कर षडयंत्र पूर्वक उनकी हत्या करवा दी जो आज भी जांच का विषय है इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला कार्यालय मंत्री पंडित महेंद्र तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा भाजपा मंडल नगर के पदाधिकारी महामंत्री गुंडिया नगर मंत्री राजेश थापा किशोर भाबोर नरेंद्र राठौ ढ़िया मितेश गादिया रवि थापा स्वीट गोस्वामी दिनेश परमार मनोहर मोदी कल्याण डामोर दीपक नाना राठौड़ सोनी धनसिंह बारिया महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीता वर्मा अंजलि मोहनिया स्मृति भट्ट रमा डोले  अनीता पवार सावित्री बारिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।


’रुझानों में जीते नवनिर्वाचित सरपंचों एवं पंचों द्वारा रक्तदान कर बने जीवन बचाने की प्रेरणा स्त्रोत’


jhabua-news

पिटोल । आज स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा शैक्षिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल पर डॉक्टर अंतिम बडोले स्वास्थ्य अधिकारी पिटोल की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुबह 10ः30 से दोपहर 1 बजे तक पिटोल सहित आसपास की ग्राम पंचायतों  के नवनिर्वाचित सरपंचों के साथ सभी धर्म वर्ग संप्रदाय के साथ शासकीय कर्मचारियों द्वारा 30 यूनिट रक्तदान हुआ जोकि रक्त की कमी के कारण जीवन मृत्यु से जूझ रहे  लोगों का जीवन बचाने के लिए काम आएगा!


’आदिवासी समाज के युवाओं मैं रक्तदान की जागृति के लिए नवनिर्वाचित सरपंचों एवं पंचों द्वारा किया गया रक्तदान’

रक्तदान महादान रक्तदान नहीं है जरूरतमंद के लिए जीवनदान है झाबुआ जिले में आदिवासी समाज में कई ऐसी भ्रांतियां फैली है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर होता है तथा शारीरिक कमजोरियों की वजह से हम भी कमजोर हो जाएंगे इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए इस बार ग्राम पंचायतों में युवा सरपंच बने हैं इस भ्रांति को तोड़ने के लिए आज पिटोल के स्वास्थ्य केंद्र पर पिटोल के आसपास की ग्राम पंचायतों के नवीन सरपंचों द्वारा आदिवासी समाज के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने हेतु बढ़-चढ़कर रक्तदान किया जिस में रक्त की कमी के कारण किसी का जीवन बचाया जा सके इसमें सर्वप्रथम भीम पंचायत पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच बलवंत मेडा द्वारा रक्तदान शिविर का रक्तदान कर शुभारंभ किया गया वही पिटोल की पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष काना गुंडिया द्वारा भी रक्तदान किया गया ढेकल ग्राम पंचायत के नवीन सरपंच जुवान सिंह  गुंडिया के साथ भाजपा के  नेता सुमेर सिंह बबैरिया पिटोल के नवीन पंच संदीप शर्मा के साथ सर्व समाज के लोगों द्वारा रक्तदान किया गया वही पिटोल के कई युवा रक्त वीर द्वारा पूर्व में दो या तीन बार रक्तदान करने के बावजूद भी तीन महीने के  अंतराल में आज चौथी बार भी रक्तदान किया!


’रक्त वीरों को इनके द्वारा प्रेरित किया गया’

आज सुबह 10ः30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल पर रक्त संग्रहित करने वाला वाहन आया तो नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ पत्रकार भूपेंद्र सिंह नायक युवा मोर्चा पिटोल मंडल अध्यक्ष विक्रम नायक युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अतुल चौहान के साथ मौद गांव के युवा नवीन सरपंच नरेंद्र भूरिया पिटोल के नवीन सरपंच मकनसिह  गुंडिया के साथ मंडली पंचायत के पंचायत सचिव सुनील नायक आदि लोगों के साथ रक्त संग्रहित करने वाले वाहन के साथ झाबुआ से कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के पारंगत कर्मचारी वीरेंद्र सिंह सिसोदिया बायोकेमिस्ट्स जेपी राठौड़ सीनियर टेक्नीशियन टेक्नीशियन विनय जी हीहोर लैब टेक्नीशियन डॉक्टर अंतिम बडोले एवं आर एस ब्रह्म स्वास्थ्य अधिकारी पिटोल का सराहनीय योगदान रहा! सभी रक्त वीरों को स्वास्थ्य विभाग झाबुआ द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिए गए 


नगर परिषद चुनाव के पहले ही तैयारी में जुटे प्रत्याशी, सेल्फी छाप सोशल मीडिया पर छाए हवाई नेताओं के मुगालते दूर करेगी जनता


थांदला। नगर परिषद थांदला का कार्यकाल सितंबर माह में समाप्त हो रहा है। वही चुनाव के इस दौर में थांदला नगर में भी माहौल बनने लगा है। नगर के मुख्य चौराहों, चाय व पान की गुमटियों पर चुनावी चर्चाओं का पारा गर्म होने लगा है।वर्तमान में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता ने जागरुकता का परिचय देते हुए नेताओं के दम्भ को हरा दिया है। पंचायत चुनाव में आए रुझानों से स्पष्ट कर दिया है कि नेता अपने पद व रुतबे व दल से चुनाव नही जीतेगा उसे तो अब धरातल पर कार्य करना पड़ेंगे। थांदला में भी अंचल के चुनाव का असर देखने को मिल सकता है। नगर परिषद चुनाव में दावेदारों की लंबी सूची सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। इस बार पार्षदों द्वारा अध्यक्ष चुना जाएगा इसकी वजह से हर कोई पार्षद बनने की जुगाड़ में अभी से लग गया है। इस बार चुने हुए पार्षद अपने ही क्षेत्र में हारते नजर आ रहे है वही नेताओं का वर्चस्व भी कमतर हो गया है। आज नगर में ऐसे कई नेता मुगालते पाले हुए हैं कि वे जिस वार्ड से खड़े होंगे चुनाव जीत जाएंगे परंतु इन स्वयं भू नेताओं को पहले धूमिल होती अपनी साख में सुधार करने की जरूरत है। हर काम में हस्तक्षेप करना, अन्य को चोर समझना, हर काम की शिकायतें करना और नेकी के कार्य किये बिना उसका श्रेय लेना इन नेताओं को भारी पड़ने वाला है। पंचायत चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि दलगत नेता यदि अपने जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करता है तो उसका परिणाम उसे करारी शिकस्त से मिलेगा। इस चुनाव में किसी के भी मुगालते नहीं चलेंगे जागरूक व साक्षर जनता पिछले सालों का इतिहास व रिकार्ड देखते हुए ही इस बार जनप्रतिनिधी चुनेगी। वैसे तो दोनों प्रमुख दल स्पष्ट कर चुकी है कि नगर के सभी 15 वार्डों में वहाँ के वार्डवासी ही चुनाव में अपनी दावेदारी रखेंगे बाहरी को टिकट नही दिया जाएगा।  लेकिन अभी से कुछ नेता अपना वार्ड छोड़ अन्य वार्ड में अपनी जमीन तलाशने का प्रयास करने लगे है वही वे अपने आप को उसी वार्ड का मसीहा साबित करने से भी नही चूक रहे है। जनता के बीच सेल्फी ओर फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालें हवाई नेताओं के मुगालते दूर कर उनकी हवा निकालने में अब जनता जरा भी संकोच नही कर रही है। इसलिए अब फोकटिये नेता बनने की बजाय जनता के सेवक बनने का प्रयास करने से ही जनता उन्हें अपना मत देगी अन्यथा जनता की नकार उनके वजूद तक को मिटाने के लिए काफी है।समय बडा बलवान है इसलिए नेताजी अपनी छवि लोगो की सेवा करने की रखो नही की उन्हें किसी भी तरह से ब्लेक मेल करके हराम के पेसो को कमाने की।


बाबा बर्फानी के दर्शन करने दर्जनों यात्री अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना


jhabua-news
थांदला । जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ब तीर्थ बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए थांदलारोड़ व आस-पास के क्षेत्रों के कई यात्री सोमवार को रवाना हुए। यात्रा के दौरान जम्मू - कश्मीर, पंजाब आदि स्थानों पर सभी देवालयों व प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन किये जायेंगे। यात्रियों को सबसे ज्यादा खुशी बाबा बर्फानी, माता वैष्णोदेवी के दर्शन के साथ हिंदुस्तान - पाकिस्तान की चर्चित वाघा बॉर्डर पर देश के जवानों से मिलने को लेकर हो रही है। बाबा अमरनाथ यात्रा में थांदलारोड़ से हेमेन्द्र गिरी, सोहन परमार, रूपसिंह सिंगोड़, नरसिंह मावी व थांदला से भोला भंडारा परिवार सदस्य पवन नाहर, मनीष वाघेला आदि अंचल के करीब 60से ज्यादा यात्री रवाना हुए जिनका थांदलारोड व्यापारी संघ अध्यक्ष मनीष दीक्षित, जूजर अली बोहरा, जितेन्द्र पाल, संतोष भाभर, मयनेश गिरी, राजेन्द्र पंचाल, अंकित सिंगोड़, गांव के वरिष्ठ हरीश दीक्षित, कांतिलाल परमार, गेंदालाल प्रजापत व थांदला भोला भंडारा परिवार के मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, कादर शेख, राजू धानक, राजेश डामर, अविनाश गिरी, मोहन यादव,बरखा नाहर आदि सदस्यों ने पुष्प माला पहनाते हुए उनकी यात्रा  मंगलमय होने की कामना कर  शुभकामनाएं प्रेषित की।


13 जुलाई को श्रद्धा भाव से गुरूद्वारा मे मनाया जावेगा श्री गुरूपूर्णिमा उत्सव ।

  • सृष्टि की परमषक्ति के सानिघ्य का बोध करवाने वाला  होता है महापर्व गुरूपूर्णिमा-राजेन्द्र अग्निहौत्री

झाबुआ । आषाढ माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को पद्मावती नदी के पावन तट पर स्थित श्री सरस्वती नंदन भजनाश्रम, वैकुण्ठधाम गुरूद्वारा पर पूज्य श्री सरस्वतीनंदन जी महाराज के आश्रम में धुमधाम से गुरू पूर्णिमा उत्सव 13 जुलाई बुधवार को मनाया जावेगा । उक्त जानकारी देते हुए श्री गुरूद्वारा सरस्वती नन्दन भजनाश्रम के अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरू को समर्पित गुरू पूर्णिमा वैकुण्ठधाम गुरूद्वारा पर श्रद्धाभाव से मनाया जावेगा । भारतीय धर्म एवं साहित्य और संस्कृति में अनेक ऐसे उदाहरण है जिनमें गुरू का महत्व प्रकट होता है। इसके अलावा कई शास्त्रों में श्लोकों के जरिये गुरू की महिमा और महत्व का  वर्णन किया गया है । इसी कडी में ं श्री सरस्वती नंदन  स्वामी भजनाश्रम धार्मिक न्यास, श्री गुरूद्वारा वैकुण्ठ धाम थंादला में हजारों गुरू भक्तों की उपस्थिति में गुरूपूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया है । उन्होने बताया कि सृष्टि की परमशक्ति के सानिघ्य का बोध करवाने वाला महापर्व गुरूपूर्णिमा 13 जुलाई बुधवार को दर्शन, पूजन,आरती,प्रसाद का आयोजन होगा  । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 जुलाई मंगलवार को रात्रि में गुजरात एवं थांदला के भक्त मंडल द्वारा कीर्तन का संगीतमय आयोजन होगा । 13 जुलाई गुरूपूर्णिमा बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 3 बजे से 6 बजे तक श्री सत्यगुरूदेव का अभिषेक पूजन अर्चन होगा, प्रातः 6 बजे से 6-30 बजे तक मंगला आरती, प्रातः 7 बजे से पादुका पूजन तथा मध्यान्ह 12 बजे से महा मंगल आरती तत्पश्चात महाप्रसादी  का आयोजन होगा । आश्रम प्रभारी भूदेव आचायर्, तुषार भट्ट, डा. जया पाठक,रमेन्द्र सोनी,भागवत शुक्ला, दीपक आचार्य, आदि ने नगर एवं जिले के सभी गुरूभक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में गुरूपूर्णिमा उत्सव उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें ।


श्रावण माह में पार्थिव पूजन से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है- धन धान्य एवं आरोग्यता प्राप्त होती है- पण्डित द्विजेन्द्र व्यास

  • श्रावण माह में विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति मंदिर में होगा भोलेनाथ का पार्थिव पूजन ।

jhabua-news
झाबुआ ।  सावन मास को शिवजी का प्रिय मास माना जाता है। सावन में पार्थिव बनाकर शिव का पूजन करने का विशेष महत्व है। कलयुग में कुष्मांड ऋषि के पुत्र मंडप में पार्षद पूजन प्रारंभ किया था। शिव महापुराण के मुताबिक पार्थिव शिव पूजन में धन धान्य, आरोग्य और पुत्र की प्राप्ति के योग होते हैं। इतना ही नहीं मानसिक शांति के साथ शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। ज्योतिष शिरोमणी पण्डित द्विजेन्द्र व्यास  ने बताया कि पार्थिव पूजन से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। शिवजी की अराधना के लिए पार्थिव पूजन सभी लोग कर सकते हैं, फिर चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला। यह सभी जानते हैं कि शिव कल्याणकारी हैं। शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुखों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है। यदि प्रति दिन पार्थिव पूजन किया जाए तो इस लोक तथा परलोक में भी अखंड शिव भक्ति मिलती है। पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक कर विसर्जन करने से कुंडली के काल सर्प योग से छुटकारा मिल जाता है। उन्होने पूजन के बारे में बताते हुए कहा कि पूजन करने से पहले पार्थिव लिंग का निर्माण करना चाहिए। इसके लिए मिट्टी, गाय का गोबर, गुड़ , मक्खन और भस्म मिलाकर शिवलिंग बनाएं। शिवलिंग के निर्माण में इस बात का ध्यान रखें कि यह 12 अंगुल से ऊंचा नहीं हो। इससे अधिक ऊंचा होने पर पूजन का पुण्य प्राप्त नहीं होता है। मनोकामना पूर्ति के लिए शिवलिंग पर प्रसाद चढ़ाना चाहिए। इस बात का ध्यान रहे कि जो प्रसाद शिवलिंग से स्पर्श कर जाए, उसे ग्रहण नहीं करें। पार्थिव पूजन करने से पहले पार्थिव शिवलिंग बनाइए। इसको बनाने के लिए किसी पवित्र नदी या तालाब की मिट्टी लें। फिर उस मिट्टी को पुष्प चंदन इत्यादि से शोधित करें। मिट्टी में दूध मिलाकर शोधन करें। फिर शिव मंत्र बोलते हुए उस मिट्टी से शिवलिंग बनाने की क्रिया शुरू करें। पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह रखकर शिवलिंग बनाना चाहिए।  शिवलिंग बनाने के बाद गणेश जी, विष्णु भगवान, नवग्रह और माता पार्वती आदि का आह्वान करना चाहिए। फिर विधिवत तरीके से षोडशोपचार करना चाहिए। पार्थिव बनाने के बाद उसे परम ब्रम्ह मानकर पूजा और ध्यान करें। पार्थिव शिवलिंग समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। सपरिवार पार्थिव बनाकर शास्त्रवत विधि से पूजन करने से परिवार सुखी रहता है। पार्थिव के समक्ष समस्त शिव मंत्रों का जप किया जा सकता है। रोग से पीड़ित लोग महामृत्युंजय मंत्र का जप भी कर सकते हैं। दुर्गासप्तशती के मंत्रों का जप भी किया जा सकता है। पार्थिव के विधि वत पूजन के बाद उनको श्री राम कथा भी सुनाकर प्रसन्न कर सकते हैं। पण्डित द्विजेन्द्र व्यास के अनुसार अनेक प्रकार की कामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान शिव का अनेक प्रकार की औषधि वस्तुओं से अभिषेक किया जाता है। संतान प्राप्ति के लिए दूध, स्नेह के लिए दही, मैत्री दांपत्य सुख के लिए गोघृत (गाय का घी), शहद, व्यापार वृद्धि गन्ने का रस, मधुर संबंधों के लिए मधु शहद, धन प्राप्ति के लिए गन्ने का रस, शत्रु भय निवृत्ति के लिए सरसों के तेल, रोग नाश के लिए गिलोय रस, मानसिक शांति, क्रोध शांति के लिए कुशोदक, चंदन से अभिषेक करने पर कामनाओं की पूर्ति होती है। श्री व्यास ने बताया कि झाबुआ की धर्म धरापर श्रावण माह में शिवजी का पार्थिव पूजन का कार्यक्रम विवेकानंद कालोनी स्थित श्रीउमापति महादेव मंदिर में शुभ मुहर्त में किया जावेगा जिसमें हजारों की संख्या में पार्थिव शिव लिंगों का विधि विधान के साथ पूजन,अर्चन आदि का भव्य आयोजन किया जावेगा । जिसमें नगर की धर्मप्राण जनता से अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ लेने की अपील की गई है ।


सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का एल-1 स्तर पर ही संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें अधिकारी - कलेक्टर


झाबुआ ।  समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने विभिन्न विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए है कि शिकायतों का निराकरण एल- 1 स्तर पर ही संतुष्टिपूर्वक किया जाए। जिन विभागों के पास 10 से कम शिकायतें है उन विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण कराएं। साथ ही जिन विभागों के पास 10 से अधिक शिकायतें है तथा उर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, खाद्य विभाग आदि शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 7 जुलाई को


झाबुआ । अपर कलेक्टर श्री एस एस मुजाल्दा ने बताया कि 10 जुलाई को ईदुज्जुहा का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसके संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 7 जुलाई को सायं 05 बजे से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभागार में आहूत की गई है। बैठक में सर्व संबंधित से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।


मतदान के दिन 13 जुलाई को नगर परिषद मेघनगर नगरीय क्षेत्र में रहेगा अवकाश


झाबुआ । राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदान दिवस में झाबुआ जिले नगर परिषद मेघनगर क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। मेघनगर नगर परिषद में मतदान 13 जुलाई बुधवार को होगा।


शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु एमपीटास्क पोर्टल पर छात्रवृत्ति/आवास सहायता योजनांतर्गत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जून 2022 को बढ़ाकर दिनांक 15 जुलाई 2022 निर्धारित किया गया है


झाबुआ । आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति वर्ग के महाविद्यालयीन समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता हैं कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु एमपीटास्क पोर्टल पर छात्रवृत्ति/आवास सहायता योजनांतर्गत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जून 2022 को बढ़ाकर दिनांक 15 जुलाई 2022 निर्धारित किया गया है। जिले के समस्त पात्र विद्यार्थी से अपील की जाती है, कि जिन्होंने आज दिनांक तक अपने आवेदन विभागीय पोर्टल एमपीटास्क पर छात्रवृत्ति/आवास सहायता अंतर्गत आवेदन नहीं किये है। वह अपने आवेदन निर्धारित समय-सीमा से पूर्व पोर्टल पर आवेदन करना सुनिश्चित करें अन्यथा निर्धारित समय सीमा के पश्चात आवेदन करने से वंचित रह जाने की स्थिति में समस्त उत्तरदायित्व विद्यार्थी का रहेगा। विभाग का कोई भी उत्तरदायित्व नहीं रहेगा।


जिला स्तरीय कम्युनिकेशन दल का गठन


झाबुआ । संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला झाबुआ के आदेश दिनंाक 05 जुलाई में नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 नगर परिषद मेघनगर के लिये जिला स्तरीय कम्युनिकेशन दल का निम्नानुसार गठन किया गया है। कम्युनिकेशन दल नगरीय निकाय निर्वाचन कम्युनिकेशन दायित्वों संबंधी समस्त कार्य उप जिला निर्वाचन अधिकरी (स्थानीय निर्वाचन) तथा जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्लॉन नोडल अधिकारी श्री जी.एस.त्रिवेदी, परियोजना संचालक ‘‘आत्मा‘‘, कृषि विभाग, जिला झाबुआ (मो.न.9826213800) के मार्गदर्शन में तत्परता से निर्वहन करेगें एवं समय-समय पर समुचित जानकारी एवं प्रगति से अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करावेगें। श्री अमित ब्रिजवानी म.प्र.डे.रा.ग्रा.आ.मि.झाबुआ मो. नम्बर 8349901100 दल सदस्य, श्री ब्रजेश गोठवाल कृषि विभाग झाबुआ मो. नम्बर 9926487906 दल सदस्य, श्री समय यादव कृषि विभाग झाबुआ मो. नम्बर 9993141866 दल सदस्य।


पंचायत निर्वाचन (स्थानीय निर्वाचन) की मतगणना सारणीकरण का प्रशिक्षण


झाबुआ। अपर कलेक्टर जिला झाबुआ के पत्र दिनांक 06 जुलाई 2022 के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) पेटलावद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ, राणापुर, रामा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, पेटलावद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ, राणापुर एवं रामा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 का समय सारणी अनुसार मतगणना का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण दिनांक 14 जुलाई 2022 एवं जिला स्तरीय सारणी करण दिनांक 15 जुलाई को किया जाना है। उक्त मतगणना सारणीकरण कार्य को निर्विध्न सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 11 जुलाई 2022 सोमवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में समय-सीमा बैठक (टी.एल.) के पश्चात प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। अतः आयोजित प्रशिक्षण हेतु अपने सारणीकरण से संबंधीत दल के साथ निर्धारित स्थान, दिनांक एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे।


जिला पंचायत सदस्यों का जिला स्तरीय सारणीकरण दिनांक 15 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में सम्पन्न कराया जावेगा


झाबुआ । अपर कलेक्टर जिला झाबुआ का पत्र दिनंाक 06 जुलाई के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु जिला पंचायत सदस्यों के जिला स्तरीय सारणीकरण दिनांक 15 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में सम्पन्न कराया जाना है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी या प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 01 से 14 तक समस्त जिला स्तरीय सारणीकरण में आप स्वयं या प्रतिनिधि निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर उपस्थित रह कर प्रक्रिया में भाग लेने का कष्ट करें।


आवास सामग्री एप के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित क्यू.आर.कोड


jhabua-news
झाबुआ,। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि आवास सामग्री एप के माध्यम से आवास निर्माण में उपयोग होने वाली सभी  प्रकार की सामग्री जैसे की सीमेंट ,सरिया ,ईंट  ,रेती, गिट्टी, दरवाजे ,खिड़कियां, बिजली का सामान ,पानी की फिटिंग का सामान  का क्रय विक्रय इस एप के माध्यम से किया जा सकता है इसके अलावा राज मिस्त्री ,सेंटिं्रग का काम करने वाले , कारपेंटर , इलेक्ट्रिशन अपनी सेवाओं को इस एप के माध्यम से सेवा दे सकते है इस शासकीय एप में कोई भी विक्रेता और सेवा प्रदाता जो आवास निर्माण सामग्री को बेच सकता है और कोई भी व्यक्ति एप के माध्यम से सामग्री और सेवाओं को घर बैठे  ऑनलाइन बुकिंग कर अपनी जरूरत की सामग्री और सेवा का लाभ उठा सकता है। विक्रेता इसका पंजीयन करवाने के लिए आपके नजदीकी ग्राम पंचायत भवन  और आजीविका मिशन से संचालित संकुल स्तरीय संगठनों  पर जाकर इसकी जानकारी ले सकता है और वहा पर चस्पा किए फत् ब्व्क्म् के माध्यम से खुद को पंजीकृत कर सकता है और आवास निर्माण की योजना बना रहे हितग्राही इस एप पर पंजीकृत विक्रेता से और सेवा प्रदाता से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके लाभ उठा सकता है।


म0प्र0 राज्य महिला हॉकी अकादमी में प्रवेश हेतु प्रतिभा चयन दिनांक 12-15 जुलाई 2022 को ग्वालियर में

  

झाबुआ,। संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित म0प्र0 राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर में खिलाडियों के प्रवेश हेतु प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 12 से 15 जुलाई 2022 को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर, कम्पू ग्वालियर में किया जा रहा हैं । प्रतिभा चयन कार्यक्रय में भाग लेने के इच्छुक महिला खिलाडी की आयु (01 जुलाई 2022 की स्थिति में) 10 वर्ष से 19 वर्ष के मध्य होना चाहियें । प्रतिभा चयन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों की आवास, भोजन, परिवहन की व्यवस्था खेल विभाग द्वारा नहीं की जावेगी, प्रतिभागी को स्वयं के व्यय पर प्रतिभा चयन में सम्मिलित होना होगा । प्रतिभा चयन से संबंधित अधिक जानकारी के लिये जिला खेल अधिकारी, बहुउद्देशीय खेल परिसर कलेक्टर कार्यालय के पीछे झाबुआ में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते हैं ।


ब्रेकिगं डान्स अकादमी में प्रवेश हेतु प्रतिभा चयन दिनांक 10 जुलाई 2022 को इन्दौर में


झाबुआ,। संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्रेकिंग डान्स अकादमी की स्थापना टी0टी0 नगर स्टेडियम भोपाल में की जा रही हैं । ब्रेकिंग डान्स अकादमी में प्रवेश के लिये प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन संचालनालय द्वारा संभागीय मुख्यालय पर दिनांक 10 जुलाई 2022 को जिला खेल अधिकारी कार्यालय इन्दौर में किया जा रहा हैं । प्रतिभा चयन कार्यक्रय में भाग लेने के इच्छुक युवा की आयु 01 जुलाई 2022 की स्थिति में 12 वर्ष से 20 वर्ष के मध्य होना चाहियें । प्रतिभा चयन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों की आवास, भोजन, परिवहन की व्यवस्था खेल विभाग द्वारा नहीं की जावेगी, प्रतिभागी को स्वयं के व्यय पर प्रतिभा चयन में सम्मिलित होना होगा । अधिक जानकारी के लिये जिला खेल अधिकारी बहुउद्देशीय खेल परिसर, कलेक्टर कार्यालय के पीछे झाबुआ में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: