केसीआर ने मोदी पर जमकर साधा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जुलाई 2022

केसीआर ने मोदी पर जमकर साधा निशाना

kcr-targeted-modi-fiercely
हैदराबाद, 02 जुलाई, मुख्यमंत्री एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने देश की जनता से किए अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के स्वागत के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि मोदी शासन में देश में एक भी व्यक्ति खुश नहीं है। मोदी के नेतृत्व में केंद्र किसानों के हितों की रक्षा सहित विभिन्न मोर्चों पर विफल रहा है। श्री राव ने कहा कि मोदी शासन में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। उन्होंने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों से अपने विवेक से मतदान करने का आग्रह किया। श्री सिन्हा ने केसीआर और टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव को उन्हें समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव दो लोगों से संबंधित नहीं है बल्कि यह देश के 130 करोड़ लोगों की भलाई के लिए है। श्री सिन्हा ने केंद्र में मोदी सरकार की विफलता को उजागर करने में केसीआर के प्रयासों का समर्थन किया। इससे पहले दिन में केसीआर के नेतृत्व वाली टीआरएस पार्टी ने श्री सिन्हा के आगमन पर बेगमपेट हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया। श्री सिन्हा को एक विशाल मोटरसाइकिल रैली में बेगमपेट हवाई अड्डे से जल विहार,नेकलेस रोड तक लाया गया, जहां जनसभा आयोजित की गई थी। बेगमपेट से जलविहार तक श्री सिन्हा की रैली को देखते हुए पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: