मुंबई, 13 जुलाई, भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने निर्देशक-संगीतकार रजनीश मिश्रा का कहना है कि अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एकमात्र सिंगल फीमेल रॉक स्टार हैं, जिनसे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। रजनीश मिश्रा, बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म डार्लिंग निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों अयोध्या में चल रही है। रजनीश मिश्रा ने कहा कि अक्षरा के पास अपनी सुरीली आवाज है। ये दुनिया जानती है। उनके खुद के हिट एलबम्स हैं। गाने गाती है। स्टेज परफॉर्म करती हैं। हमारी फ़िल्म 'डार्लिंग' की कहानी उनसे ही प्रेरित है। रजनीश मिश्रा ने बताया कि अक्षरा व्यवहार कुशल तो हैं, काम के प्रति समर्पित और समय की पाबंद भी हैं। डार्लिंग हम दोनों की पहली फ़िल्म है और इसमें वे इतनी सहज नज़र आईं कि लगा मानो हम पहले कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं। अक्षरा सिंह म्यूजिक की भी अच्छी खासी समझ रखती हैं। ये बात मैं पहले से जानता हूँ। वह मेरी पुरानी दोस्त रही हैं और एक म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में मुझे एप्रिशिएट भी करती रहीं हैं। जब मैं फ़िल्म मेहंदी लगा के रखना कर रहा था, उस फिल्म की सिटिंग में अक्षरा भी थीं। तब उस फिल्म के कुछ गाने 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गइल' एवं अन्य दूसरे गाने लोगों को पसंद नहीं आये थे। यहां तक कि फ़िल्म के हीरो खेसारीलाल यादव को भी पसंद नहीं आये थे, लेकिन तब भी अक्षरा को इन गानों पर भरोसा था। उन्होंने मुझसे कहा कि सर ये गाने बहुत अच्छे हैं। ये हंड्रेड परसेंट हिट होंगे। और जब फ़िल्म रिलीज हुई, तो इतिहास बन गया। फ़िल्म के सभी गाने चार्टबस्टर हुए। ये अक्षरा के म्यूजिक की समझ थी।इसलिए हमने अपनी फ़िल्म डार्लिंग के लिए अक्षरा को चुना, जिनके साथ मैं पहले भी काम करना चाहता था।
बुधवार, 13 जुलाई 2022

अक्षरा सिंह से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये : रजनीश मिश्रा
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें