विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 23 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 23 जुलाई

मानवीय सेवा को ही कर्म बनाया-राज्यपाल

  • सेवा के सुमेरू पुस्तिका का विमोचन

vidisha-news
राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल शनिवार को विदिशा में स्वर्गीय रामेश्वर दयाल जी बंसल की द्वितीय पुण्य स्मरण पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल श्री पटेल ने स्वर्गीय श्री बंसल को मानवीय सेवा, कर्मयोद्धा बताते हुए कहा कि भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना, गरीबो की सेवा करना यहीं उनके जीवन भर के कर्म है। सेवा संकल्प के धनी श्री रामेश्वर दयाल जी बंसल का सारा जीवन निस्वार्थ भाव के साथ सेवा से जुडा है। सेवा समर्पण व समाज को मजबूती देने की सीख उन्होंने समाज के सभी वर्गो को दी है। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि उनके द्वारा सामाजिक सरोकार कार्यो को आगे बढाना है। उन्होंने सेवाभाव की भावना अपने परिवार को संस्कार के रूप में दी है। आज के युग में सेवाभावी मानवीयता में कमी आ रही है ऐसे समय उनके बताए गए मार्ग पर विदिशावासियों के द्वारा जो सेवा समर्पण और त्याग की प्रेरणा देने के कार्यो को जीवंत बनाए रखा है। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि अच्छे-अच्छे प्रवचन तो हम सुनते है किन्तु उसे घर, समाज में उतारने में उतना लगाव व उत्साह नही दिखाते है जितनी तन्मयता प्रवचन स्थल पर रहती है। उन्होंने सभी से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि जहां जरूरतमंदो की सेवा के लिए सभी एकजुट हो जाते है वह शहर कभी पीछे नहीं रह सकता। अभिनंदन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में इससे पहले राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल जी बंसल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर द्वितीय पुण्य स्मरण पर्व का शुभांरभ किया है। इसके पश्चात राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल सहित अन्य अतिथियों का स्वागत विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, श्री मनोज कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारीगण एवं गणमान्य नागरिकों ने गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम आयोजन की भूमिका व स्वागत भाषण श्रीमती शशि बंसल के द्वारा व्यक्त किया गया है। कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल जी बंसल के जीवन पर  डॉ बीके जैन और प्रोफेसर श्री केके पंजाबी के द्वारा विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।


पुस्तिका का विमोचन व स्मृति चिन्ह भेंट 

राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल जी बंसल के जीवन पर आधारित सेवा के सुमेरू पुस्तिका का विमोचन किया। आयोजन स्थल पर ही राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल को कुबेर और शालभंजिका की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई। आयोजन स्थल पर आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय के संचालक डॉ जोबन पुत्रा, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनो के अलावा स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल जी बंसल के परिवारजन तथा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहें। कार्यक्रम के अंत में डा सुरेश गर्ग के द्वारा आगंतुको के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज निगम के द्वारा व्यक्त किया गया था।


डीपीटी, टीडी टीकाकरण अभियान 16 अगस्त से, तैयारियों की समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश


vidisha-news
प्रदेशयापी डीपीटी, टीडी टीकाकरण अभियान 16 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। अभियान की निहित बिन्दुओं की शत प्रतिशत प्राप्ति के उद्धेश्य से कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई थी। कलेक्टर श्री भार्गव ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि जिले में फिटनेस और डिप्थीरिया (टीडी) जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए निर्धारित आयु वर्ग के बच्चो का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि खण्ड स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में इस प्रकार की बैठके सतत आयोजित हो ताकि अन्य विभागो के मध्य आपसी समन्वय में हो रही दिक्कतो का समाधान त्वरित हो सकें। उन्होंने समस्त बीएमओ और बीईओ को निर्देश दिए है कि लक्ष्य डाटा के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य अर्थात टीकाकरण किया जाए। उन्होने खासकर ऐसे बच्चे जो ड्राप आउट है वे टीकाकरण से वंचित ना रहे इसके लिए स्थानीय स्तर पर माइक्रोप्लान तैयार करने पर उन्होंने बल दिया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि टीमवर्क की भावना से टीकाकरण जैसे कार्यो को हम शीघ्र ही पूरा करा सकते है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों का टीकाकरण कार्य अपने बच्चो की तर्ज पर कराना सुनिश्चित करें। जो भी कमियां परलिक्षित होती है उसे दूर करें ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव नहीं है उनकी जानकारी संबंधित एसडीएम को अवश्य दें। कलेक्टर श्री भार्गव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय को निर्देश दिए है कि टीकाकरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती ना जाएं। ऐसी एएनएम जो टीकाकरण कार्य करने अथवा अपडेट डाटा करने में कोताही बरत रहीं है उनके खिलाफ कार्यवाही के  प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बेसिक जिम्मेदारी सर्वे की हम सबको करनी चाहिए। जिला टीकाकरण अधिकारी से उन्होंने कहा कि अपडेट डाटा प्रत्येक बीएमओ को उपलब्ध कराएं ताकि चिन्हित बच्चे टीकाकरण से वंचित ना रह पाए। आंकडो की भिन्नता पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सतत समीक्षा नहीं हो रही है को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जो भी स्वास्थ्य कार्यक्रम क्रियान्वित हो रहा है कि जानकारी अधीनस्थ स्तर पर सभी अधिकारी, कर्मचारियों को होना चाहिए। प्रदेश के अन्य जिलो में हमसे बेहतर टीकाकरण का लक्ष्यो की प्राप्ति की जा रही है फिर हम अर्थात विदिशा जिला पीछे क्यों है। कलेक्टर श्री भार्गव ने अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने वहीं सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर टीकाकरण से होने वाले फायदे की विस्तृत जानकारी दर्ज कराई जाए ताकि जनसामान्य उसका अध्ययन कर टीकाकरण कार्यो के प्रति जनजागरूकता के दायित्वों का निर्वहन कर सकें। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन एनपीएसपी के सर्वेलिन मेडिकल आफीसर डॉ शिखावत सिंह भारती ने टीकाकरण अभियान के तहत अब तक एचएमआईएस डाटा के तहत प्रदेश व जिला स्तरीय तुलनात्मक जानकारियां प्रस्तुत की। उन्होंने 2021-22 के लक्षित बच्चों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से हम पांच, दस एवं 16 वर्ष आयु के बच्चो का निःशुल्क टीकाकरण करा सकेंगे। उन्होंने टीकाकरण नहीं कराने से होने वाली बीमारियों पर गहन प्रकाश डाला है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।


जिले को तीन करोड़ की राशि आवंटित


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलो में आयोग के मापदण्डानुसार क्रियान्वित कार्यो की राष्ट्रीय स्तर की प्रगति हासिल करने वालो की सूची जारी की गई है। विदिशा जिले में स्वास्थ्य और पोषण विषय के संबंध में किए गए प्रयासो की मई 2022 के प्रदर्शन आधार पर जिले को आकांक्षी जिलो की सूची में प्रथम स्थान हासिल करने पर नीति आयोग द्वारा अतिरिक्त आवंटन तीन करोड की राशि जिलो को आवंटित की है। क्रमांक 160

कोई टिप्पणी नहीं: