पटना : बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की चिंता बढ़ाई है। वहीं, दूसरी तरफ नए गठबंधन की बनी सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार को लेकर अपना रुख और तारीख का ऐलान किया है। दरअसल, राजद और जदयू के गठबंधन में बनी इस नई सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर यह कयास लगाया जा रहा था कि सावन के महीने में ही कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा, लेकिन अब यह विस्तार 15 अगस्त के बाद होगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद यह ऐलान किया है कि 15 अगस्त के बाद जल्द से जल्द कैबिनेट का विस्तार कर दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी हैं और हम शीघ्र ही इसका विस्तार कर देंगे। वहीं, अबतक मुख्यमंत्री के कब्जे में रहने वाली विभाग गृह को लेकर जब नीतीश से सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली, हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि मिडिया वालों को इसकी चिंता नहीं करनी इसलिए हमलोग अभी हैं। गौरतलब हो कि, नए सरकार के गठन के साथ ही यह चर्चा हो गई थी कि इस बार गृह विभाग तेजस्वी यादव के पास जा सकता है। हालांकि, अब जो इसको लेकर जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक नीतीश ने तेजस्वी से बातचीत कर गृह विभाग अपने पास रखने को लेकर राजी कर लिया है।
शुक्रवार, 12 अगस्त 2022
बिहार : 15 के बाद होगा नीतीश – तेजस्वी कैबिनेट का विस्तार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें