अन्ना ने रविंद केजरीवाल को एक तीखा पत्र लिखकर चेतावनी दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

अन्ना ने रविंद केजरीवाल को एक तीखा पत्र लिखकर चेतावनी दी

anna-reminded-kejriwal-of-the-intoxication-of-power
मुंबई 30 अगस्त, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को कभी उनके सहयोगी रहे और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक तीखा पत्र लिखकर उन्हें शहर की आबकारी नीति विवाद पर ‘सत्ता के नशे में’ नहीं रहने की चेतावनी दी है। श्री हजारे ने अपने पत्र में कहा कि शराब की तरह सत्ता भी नशा करती है और भ्रष्ट करती है। उन्होंने श्री केजरीवाल लिखे अपने पहले पत्र में कहा जब से उनका जन आंदोलन समाप्त हुआ इसके बाद में राजनीतिक कदम उठा कर और कई और उपयोग किए गए। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जुलाई में वापस ली गई शराब लाइसेंस नीति पर तीखी लाइनें लिखी। उन्होंने कहा कि पहली बार आपको मुख्यमंत्री बनने के बाद पत्र लिख रहा हूं क्योंकि हाल में आपकी सरकार की शराब नीति के बारे में पढ़ी खबरों से मुझे बहुत दुख हुआ। आपने शराब नीति पर स्वराज नाम की लिखी इस किताब में कितनी आदर्श बाते लिखी थी , तब आपसे बड़ी उम्मीद थी। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं। पच्चासी वर्षीय श्री हजारे ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हर कोई ‘सत्ता के लिए पैसे के चक्र में और पैसे के लिए सत्ता के चक्र में फंस गया है।’ उन्होंने कहा,“आपके, मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों द्वारा बनाई गई आम आदमी पार्टी को यह शोभा नहीं देता जो एक जन आंदोलन से उभरी है। श्री केजरीवाल , उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार की प्राथमिकी में नामित 15 आरोपियों में शामिल हैं।” श्री अन्ना ने कहा कि आपकी सरकार ने दिल्ली में नई शराब नीति क्यों बनाई। ऐसा लगता है कि इससे शराब की बिक्री के साथ-साथ शराब के सेवन को भी गति मिलेगी। हर गली में शराब की दुकानें खोली जा सकेंगी। इससे भ्रष्टाचार में वृद्धि हो सकती है और यह लोगों के हित में नहीं है। श्री हजारे का यह पत्र आप और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच आया है।

कोई टिप्पणी नहीं: