मोतिहारी : मच्छरगावां पंचायत को मॉडल बनाने का निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

मोतिहारी : मच्छरगावां पंचायत को मॉडल बनाने का निर्देश

motihari-news-today
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी है श्री शीर्षत कपिल अशोक.उन्होंने कोटवा प्रखंड के मच्छरगवां पंचायत का निरीक्षण किया है.निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने गोवर्धन योजना के लिए कोटवा प्रखंड के मच्छरगवां का  चयनित किया गया. वही जिलाधिकारी महोदय ने मच्छरगवां पंचायत के वार्ड नंबर 12 के सामुदायिक भवन में अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक.बैठक के दौरान नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली, मनरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में की समीक्षा तथा कार्यों में गति लाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी महोदय द्वारा कोटवा प्रखंड के मच्छरगावां पंचायत को मॉडल बनाने का निर्देश दिया गया.वही गार्जियन ऑफ चंपारण के तहत पुराने पेड़ो के संरक्षण के लिए लोगों को मोबिलाइज किया गया.आईसीडीएस के द्वारा पेड़ को बचाओ के लिए पेड़ को राखी बांधी रखी. उक्त निरीक्षण के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कोटवा, डीपीएमयूलीड बिहार विकास मिशन, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, माननीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: