नेशनल कांफ्रेंस ने दिए विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के संकेत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

नेशनल कांफ्रेंस ने दिए विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के संकेत

national-conference-hints-at-fighting-alone-in-j-k
श्रीनगर 24 अगस्त, पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) को झटका देते हुए नेशनल कांफ्रेंस ने घोषणा की है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में पार्टी की प्रांतीय समिति की बैठक के बाद यह घोषणा की। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “प्रांतीय समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जेकेएनसी को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए तैयारी करनी चाहिए और चुनाव लड़ना चाहिए।” पिछले महीने ही नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घोषणा की थी कि पीएजीडी एक साथ चुनाव लड़ेगा। पीएजीडी विभिन्न पार्टियों का एक समूह है जो जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति की बहाली चाहता है और फारूक अब्दुल्ला इसके प्रमुख हैं। पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने नेकां के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पीएजीडी की कल्पना सिर्फ एक चुनावी गठबंधन से कहीं अधिक बड़े कारण के लिये की गई थी। बुखारी ने कहा, “अगर गठबंधन के कुछ घटक किसी भी तरह के चुनावी गठबंधन के लिए अलग विचार रखते हैं, तो इससे बड़े लक्ष्य के लिए हमारी एकता प्रभावित नहीं होगी”।

कोई टिप्पणी नहीं: