मुंबई, 20 अगस्त, अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने बेटे को जन्म दिया है। सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि वे माता-पिता के रूप में इस नयी यात्रा को शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। दंपति ने एक बयान जारी करके कहा, '20.08.2022 को, हमारे यहां बेटे का जन्म हुआ। इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है- सोनम और आनंद।" सोनम के पिता व जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि वह परिवार में नए सदस्य के आगमन को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, "हमें 20 अगस्त 2022 को हमारे परिवार में नए सदस्य के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सोनम और आनंद को बेटा हुआ है।' पहले यह खबर जानीमानी अभिनेत्री नीतू कपूर और कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी और सोनम व उनके पति को बधाई दी थी। 'नीरजा', 'रांझणा' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों में काम करने वाली सोनम ने मार्च में बताया था कि वह गर्भवती हैं। 37 वर्षीय सोनम ने 2018 में आनंद (39) से शादी की थी।
रविवार, 21 अगस्त 2022
अभिनेत्री सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें