सीतामढ़ी : प्रत्येक प्रखण्ड में आउटडोर स्टेडियम के निर्माण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

सीतामढ़ी : प्रत्येक प्रखण्ड में आउटडोर स्टेडियम के निर्माण

sitamarhi-news-dm
सीतामढ़ी: सकला , संस्कृति एवं युवा विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का समीक्षा श्रीमति वन्दना प्रेयसी ,(भा0प्र0से0) सचिव , कला , संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के अध्यक्षता में इण्डोर स्टेडियम स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया. जिसमें अपर समाहर्त्ता , कृष्ण कुमार गुप्ता , जिला परिवहन पदाधिकारी रविन्द्र नाथ गुप्ता , वरीय उप समाहर्ता इति चतुर्वेदी , जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार , प्रशिक्षक एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र कबड्डी बालिका मेनका कुमारी , कबड्डी प्रशिक्षक त्रिपुरारी प्र0 ठाकुर , केन्द्र अधीक्षक रणजीत कु० सिंह , पंकज कुमार सिंह सचिव जिला कबड्डी संघ , सतीश कुमार सचिव जिला भारोत्तोलन संघ , संजीव कुमार सचिव जिला एथलेटिक्स संघ , श्याम किशोर प्रसाद स्पोर्ट प्रोमोटर. आज के बैठक में जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक प्रखण्ड में आउटडोर स्टेडियम के निर्माण कराने , खेल भवन-सह- व्यायामशाला को जल्द से स्वीकृति दिलाने एवं मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत संचालित एकलव्य प्रशिक्षक को और सुविधाएँ से लैस किया जायेगा. सचिव महोदया द्वारा एथलेटिक्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त फूल कुमारी , ए . आर . अनामिका एवं बिट्टू कुमार को बुके एवं मोमेंटो से सम्मानित कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया . कबड्डी बालिका एवं बालक खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उन्हें मेर्डेल लाने एवं बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया.सचिव महोदया ने इंडोर स्टेडियम में अन्य खेलों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग में प्रस्ताव देने का निदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया.        

कोई टिप्पणी नहीं: