राजू श्रीवास्तव हुए ह्रदयाघात का शिकार, एम्स में भर्ती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अगस्त 2022

राजू श्रीवास्तव हुए ह्रदयाघात का शिकार, एम्स में भर्ती

raju-srivastava-heart-attack
नयी दिल्ली, 10 अगस्त, लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ह्रदयाघात का शिकार होने पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में भर्ती कराया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा मंगलवार देर शाम को उस दौरान पड़ा, जब वह दक्षिण दिल्ली के एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे। उस दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर गए। वहां पर उपस्थित उनके जिम प्रशिक्षक उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल ले गए। इस संस्थान के डॉक्टरों ने उन्हें दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की और उनकी हालत खतरे के बाहर बतायी। उनके दोस्त और कॉमिक सुनील पाल ने अभिनेता श्रीवास्तव के स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर बताय़ा कि अभिनेता की हालत में अब सुधार आ रहा है और वह जल्द ही घर लौटेंगे। श्रीवास्तव की टीम ने संवाददाताओं को बताया कि वह कुछ राजनीतिक नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। अभिनेता राजू श्रीवास्तव (58) द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, बिग बॉस के सीजन 3, देख भाई देख जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों और 'बॉम्बे टू गोवा' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: