प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज

  • ए0डी0आर सेन्टर पर होगा शुभारम्भ प्रातः 10 बजे से

lok-adalat
प्रतापगढ़, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार, समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज दिनांक 13.08.2022 शनीवार को किया जा रहा है। प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिवप्रसाद तम्बोली ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण जिले की समस्त न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योेग्य दीवानी व फौजदारी प्रकरणों के साथ साथ समस्त बैंक एवं वित्तिय संस्थाओं के प्रि-लिटीगेशन प्रकरण में राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझाईश के माध्यम से राजीनामा करवाया जाकर प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा। सचिव तम्बोली ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का लक्ष्य विवादों से पीड़ित पक्षकारों को न्याय दिलाने का सर्वोत्तम जरिया है, इसमें दोनों पक्ष संतुष्ट होकर जीत का अनुभव करते हैं। प्राधिकरण सचिव ने समस्त न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों को रखवाये जाकर निस्तारण करवाये जाने हेतु पक्षकारान एवं अधिवक्तागण से अपील की। बैंक ऋण, चैक अनादरण एवं वसूली विवादों को निपटाने का यह सुनहरा अवसर है।  संबंधित न्यायालय में सम्पर्क करें या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के हेल्प लाईन नम्बर 8306002134 पर सम्पर्क किया जा सकता है। प्रि-लिटीगेशन प्रकरण ीजजचेरूध्ध्तेसेंण्रनचपजपबमण्बवउध् पर भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: