कई सुपर हिट रैप गाना गा चुके रैपर हितेश्वर ने अपनी नई वीडियो ''बिहारी लौड़े'' की शूटिंग मुंबई में पूरी कर ली है। जिस की शूटिंग मुंबई के कांदिवली स्थित नटराज स्टूडियो में की गई है। इस रैप से रैपर हितेश्वर को बहुत उम्मीद है जिस की तैयारी लगभग 2 महीने से चल रही थी। रैपर हितेश्वर ने बताया की मुझे और की तरह एक तरह के संगीत पसंद नही है मुझे हमेस कुछ अलग करने की इछा होती है। ''बिहारी लौड़े'' रैप मेरे दिल के करीब है जिसे दर्शक बहुत पसंद करने वाले। ''बिहारी लौड़े'' का संगीत ध्रुव पटेल ने तैयार किया जो सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा। इस गाने में मेरे साथ दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड के आयोजक कल्याणजी जाना साथ में नज़र आएंगे जो बहुत अच्छे डांस मास्टर के साथ साथ एक अच्छे एक्टर भी है इस गाने में उन का भरपूर सहयोग मिला है। निर्माता संजय भूषण पटियाला ,गीत हितेश्वर कुणाल बिहारी ,संगीत ध्रुव पटेल ,छायांकन गावेश गुप्ता ,डांस मास्टर कल्याणजी जाना ,वीडियो डायरेक्टर यागनिक ठाकुर ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। स्टार कास्ट - रैपर हितेश्वर,कल्याणजी जाना और अंकिता जाना है।
रविवार, 7 अगस्त 2022

'बिहारी लौड़े'' रैप ले कर आ रहे है रैपर हितेश्वर
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें