जमशेदपुर ,लाइव आर्यावर्त संवाददाता ,2 अगस्त, वर्ष 2015 से भारत में पहली बार लाल कमलजीत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट और सबरी हेल्पेज के तत्वावधान में शुरू किये गए बेटियों के लिए एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आज आठवें वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों में कई परिवारों ने पूरे देश की बेटियों की प्रगति ,सुस्वास्थ्य, दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ पूरे दिन का व्रत रखा और पूजा अर्चना की। 2015 से ही इस कार्यक्रम के संयोजक विजय सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष सावन माह के शुक्ल पंचमी के दिन हम इस दिवस को मनाते हैं। शुरूआती वर्ष से ही इस व्रत कार्यक्रम के प्रति लोगों का काफी उत्साह रहा है और हर वर्ष नए परिवार इससे जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम की सह संयोजिका आरती बी आर सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की है और संस्था समय समय पर जरूरतमंद बच्चियों व महिलाओं को यथोचित सहायता पहुंचाती रही है और यह प्रयास निरंतर जारी है।
बुधवार, 3 अगस्त 2022

आठवें वर्ष भी उल्लास से मनाया गया देश की बेटियों के लिए उपवास दिवस
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें