बिहार : विशेष राज्य का दर्जा मिला होता ताे विकास और तजी से होता : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 अगस्त 2022

बिहार : विशेष राज्य का दर्जा मिला होता ताे विकास और तजी से होता : नीतीश

Bihar-CM-Nitish-Kumar-and-Telangana-CM-KCR-meet-in-Patna
पटना 31 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि यदि यह दर्जा मिल गया होता तो राज्य का विकास और तेजी से होता। श्री कुमार ने बुधवार को यहां ‘संवाद’ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में गलवान घाटी में शहीद हुए जवान और सिकंदराबाद में हाल ही में हुई आग की घटना में मारे गए बिहार के मजदूरों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए आयाेजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग उठाते हुए कहा, “हमलोग तो लगातार विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता तो इस प्रदेश का विकास और तेजी से होता।” मुख्यमंत्री ने केंद्र की मौजूदा सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश में कोई काम नहीं हो रहा है, सिर्फ प्रचार हो रहा है। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें कोई काम नहीं करना है, उन्हें दूसरों का काम भी नहीं दिखता है। उन्होंने मीडिया पर भी एकतरफा खबर चलाने को लेकर कटाक्ष किया और कहा कि आपलोग निष्पक्ष होकर खबर चलाइए। जैसा पहले चलाते थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: