लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में तेजी जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अगस्त 2022

लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में तेजी जारी

stock-market-continues-to-rise
मुंबई 24 अगस्त, विदेशी बाजारों की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर रियल्टी, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, दूरसंचार और इंडस्ट्रियल्स समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी जारी रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.13 अंक की बढ़त लेकर 59085.43 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.45 अंक बढ़कर 17604.95 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.80 प्रतिशत उठकर 24,969.34 अंक और स्मॉलकैप 0.73 प्रतिशत मजबूत होकर 28,266.64 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3546 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2112 में लिवाली जबकि 1292 में बिकवाली हुई वहीं 142 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 26 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 24 में गिरावट रही। बीएसई के चौदह समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान रियल्टी 1.74, कैपिटल गुड्स 0.80, बैंकिंग 0.67, दूरसंचार 0.91, इंडस्ट्रियल्स 0.92, वित्त 0.64, एफएमसीजी 0.11, सीडीजीएस 0.30, बेसिक मैटेरियल्स 0.37 और पावर समूह के शेयर 0.37 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35, जर्मनी का डैक्स 0.19, जापान का निक्केई 0.49, हांगकांग का हैंगसेंग 1.20 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.86 प्रतिशत लुढ़क गया।

कोई टिप्पणी नहीं: