प्रतापगढ़ : प्राधिकरण सचिव द्वारा किया विशेष गृहों का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

प्रतापगढ़ : प्राधिकरण सचिव द्वारा किया विशेष गृहों का निरीक्षण

  • बच्चों हेतु विधिक जागरूकता शिविर आयोजन, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।

pratapgarh-news
प्रतापगढ़/ 30 अगस्त, आज दिनांक 30.08.2022 को प्रतापगढ़ के प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा स्थानीय वात्सल्य बालिका आश्रम छात्रावास एवं राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ निराश्रित बाल गृह का निरीक्षण करते हुए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के सचिव शिव प्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं संेशन न्यायाधीश) ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान बालकों से वार्ता करते हुए उन्हें सामान्य कानूनी जानकारियों से अवगत कराया गया। बच्चों ने दूध नहीं मिलना बताया। जिसके लिये वार्डन को बच्चों  को चाय के स्थान पर दूध देने के बारे में निर्देशित किया गया।  शिविर के दौरान वात्सल्य बालिका आश्रम में कुल 28 बालिकाएं उपस्थित पाईं गई। वहीं राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ निराश्रित बाल गृह में कुल पंजीकृत 29 बालक सभी उपस्थित पाये गये। इसी के साथ बाल विवाह निषेध, धूम्रपान कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, दहेज प्रथा निषेध कानून, मोटर वाहन अधिनियम कानून के बारे में जानकारी प्रदान की। आयोजित शिविर में नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिऐ विधिक सेवाएं) 2015, नालसा (बच्चों में मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवाएं) 2015, नालसा (सिनीयर सिटीजन्स के लिये विधिक सेवाएं) 2016 के बारे में भी जानकारी प्रदान की। 

कोई टिप्पणी नहीं: