मधुबनी, जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव 26 अगस्त 2022 को है। इसके लिए नामांकन फार्म 24 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में प्राप्त होगा इसके साथ ही उम्मीदवारों को चुनाव पदाधिकारी द्वारा तैयार प्राधिकार पत्र भी दिया जाएगा। उसी प्राधिकार पत्र को मान्य माना जायेगा। नामांकन प्रक्रिया 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से अपराहन 1 बजे तक , स्क्रूटनी अपराहन 2 बजे से शाम 4 बजे तक और नाम वापसी शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगा। चेयरमैन ओंकार नाथ झा ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आम सभा 26 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। उसी दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चुनाव होगा।उसके बाद मतों की गिनती और विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी। चेयरमैन ओंकार नाथ झा ने बताया कि चुनाव संचालन के लिए चुनाव पदाधिकारी के रूप में अधिवक्ता प्रभाकर कुमार सिंह, पी सी सिन्हा और अजय कुमार सिंह हैं । तदर्थ समिति के सदस्यों के द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिल कर चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था के देख रेख के लिए प्रशासन की उपस्थिति को सुनिश्चित करवाया गया।
सोमवार, 22 अगस्त 2022

मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारणी चुनाव की तिथि घोषित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें