EVM से ही होगी वोटिंग, बैलेट पेपर वाली याचिका SC ने की खारिज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 अगस्त 2022

EVM से ही होगी वोटिंग, बैलेट पेपर वाली याचिका SC ने की खारिज

voting-will-be-done-through-evm-only-sc
नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के उस प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका रद्द कर दी जिससेें मतदान के लिए मतपत्र की जगह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल की देश में शुरुआत हुई थी। कोर्ट ने साफ कहा कि ईवीएम से ही मतदान होगा। न्यायमूर्ति कौल और जस्टिस सुंदरेश की बेंच ने जन प्रतिनिधित्व एक्ट 1951 की धारा. 61 ए को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से बिल्कुल इनकार करते हुए कहा कि याचिका में कोई गुण दोष नहीं दिखा जिससे इसे खारिज किया जाता है। याचिकाकर्ता ने संविधान के अनुच्छेद 100 का हवाला देकर कहा कि यह एक अनिवार्य प्रावधान है। मैंने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा.61ए को इसलिए चुनौती दी क्योंकि इसे लोकसभा या राज्यसभा से वोटिंग के जरिए पारित नहीं किया गया। इसपर कोर्ट ने कहा कि आप सदन में जो कुछ होता है, क्या उसे चुनौती दे रहे हैं या फिर चुनावी वोटिंग को चुनौती देना चाहते हैं। जब याचिकाकर्ता ने कहा कि वह धारा .61 ए को चुनौती दे रहे हैं जिसमें ईवीएम की इजाजत दी गयी है। याचिका में कानून मंत्रालय को भी एक पक्ष बनाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: