मधुबनी : जिला स्तरीय आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अगस्त 2022

मधुबनी : जिला स्तरीय आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

  • जन वितरण प्रणाली  के दुकानों पर ससमय अनाज पहुंचे एवं लाभुकों को पूरी सहजता के साथ ससमय अनाथ उपलब्ध हो यह हर हाल में सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी।

madhubani-news
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई।  जिलाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली विक्रय केंद्रों पर अनाज के विलंब से पंहुचने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने राज्य खाद्य निगम तथा भारतीय खाद्य निगम के जिला प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आपसी तालमेल से आवंटित खाद्यान का उठाव सुनिश्चित करें ताकि जिले के लाभुकों को ससमय खाद्यान उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने इसके लिए पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों को समय से खाद्यान उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। ऐसे में यदि खाद्यान समय से वितरण करने में कोताही की जाएगी तो इसे अपराध की श्रेणी में रखते हुए विलंब करने वाले की जवाबदेही तय की जाएगी। इसके तहत   अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।  उन्होंने निर्देश दिया कि लाभुकों को विलंब से खाद्यान उपलब्ध कराने पर उन्हें होने वाले आर्थिक नुकसान का आकलन करते हुए जिम्मेवार व्यक्ति से दंड स्वरूप उतनी राशि की वसूली की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गलत जानकारी देकर राशन कार्ड हासिल करने वाले अयोग्य लाभुकों को अपना राशन कार्ड सरेंडर कर देना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आवेदकों के आवेदन की जांच कर योग्य लाभुकों को समय से राशन कार्ड निर्गत किए जाएं।  उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रय केंद्रों पर नियमित जांच करें। उन्होंने इसके लिए गत माह निरीक्षण किए गए विक्रय केंद्रों की जानकारी भी ली।  बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की मांगों को भी सुना गया और आवश्यक निर्देश दिए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार चौधरी, जिला प्रबंधक, भारत खाद्यान निगम, अनुराग रंजन, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्यान निगम, पंकज कुमार सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: