नयी दिल्ली 01 अगस्त, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वत मामले में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य माल परिवहन प्रबंधक समेत छह लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मुख्य माल परिवहन प्रबंधक संजय कुमार (आईआरटीएस), सीनियर डीओएम रूपेश कुमार (आईआरटीएस), सीनियर डीओएम सचिन मिश्रा (आईआरटीएस) यह तीनों बिहार में तैनात थे तथा नवल लधा, मनोज कुमार साहा एवं मनोज लधा के रूप में हुई है। वसूली की आदत के आरोप में पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के एक सीएफटीएम और दो वरिष्ठ डीओएम, समस्तीपुर व सोनपुर, दोनों ईसी रेलवे, एक निजी कंपनी के निदेशक तथा अन्य निजी व्यक्ति के खिलाफ 31 जुलाई को एक मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई के बयान में कहा गया है कि माल लदान के लिए रेलवे रैक के तरजीही आवंटन के लिए ईसीआर के विक्रेताओं से अवैध वसूली की जाती थी। आरोप लगाया गया कि एक निजी कंपनी के उक्त निदेशक ने अपने भाई (निजी व्यक्ति) को ईसीआर के विभिन्न अधिकारियों को वितरित करने के लिए 23.5 लाख रुपये भेजने का निर्देश दिया। सीबीआई ने जाल बिछाया और सीएफटीएम को उस समय पकड़ा जब वह छह लाख रुपये की कथित रिश्वत ले रहा था। रिश्वत देने वाला भी पकड़ा गया। बाद में तीन अन्य आरोपियों को पकड़ लिया गया। इस मामले में पटना, सोनपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर और कोलकाता सहित 16 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें कोलकाता के एक व्यवसायी से विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और 29 लाख रुपये सहित 46.50 लाख रुपये बरामद हुए। बयान में कहा गया है कि एक एसयूवी कार जिसमें ईसीआर के विभिन्न अधिकारियों को दी जाने वाली कथित नकदी वाले छह लिफाफे भी बरामद किए गए।
मंगलवार, 2 अगस्त 2022
सीबीआई ने रेलवे के तीन अधिकारियों सहित छह को किया गिरफ्तार
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें