नयी दिल्ली 03 अगस्त, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को संसद सदस्यों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों से आजादी का अमृत महोत्सव और राष्ट्रीय ध्वज के भावनात्मक जुड़ाव के संदेश को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। उपराष्ट्रपति ने लाल किले से विजय चौक तक सांसदों की 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह उन असंख्य बलिदानों की याद दिलाता है, जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ अपने संघर्ष में किए थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से बहादुरी और सामाजिक सद्भाव की कहानियों को फिर से याद करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा , "हम गर्व से अपने राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हैं, एकता, सद्भाव और सार्वभौमिक भाईचारे के हमारे राष्ट्रीय मूल्यों को भी प्रतिबिंबित करते हैं और बनाए रखते हैं।" इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री, प्रल्हाद जोशी, संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और श्री वी. मुरलीधरन तथा बड़ी संख्या में सांसदों मौजूद रहे।
बुधवार, 3 अगस्त 2022
नायडू ने 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली को किया रवाना
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें