सुप्रीम कोर्ट ने जी न्यूज संपादक की गिरफ्तारी पर लगायी रोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 अगस्त 2022

सुप्रीम कोर्ट ने जी न्यूज संपादक की गिरफ्तारी पर लगायी रोक

supreme-court-stays-arrest-of-zee-news-editor
नयी दिल्ली, 05 अगस्त, उच्चतम न्यायालय ने टीवी चैनल ज़ी न्यूज के संपादक रजनीश आहूजा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान कर दी। ज़ी न्यूज़ पर झूठी खबर प्रसारित करने के लिए दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उदयपुर में एक व्यक्ति की हालिया हत्या को माफ कर दिया। न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ ने आहूजा की याचिका पर छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्यों और केंद्र से जवाब मांगा। सर्वोच्च अदालत ने राज्यों को नोटिस जारी किया और मामले को ज़ी न्यूज़ एंकर रोहित रंजन के मामले के साथ सूचीबद्ध करने का आदेश दिया। याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे की दलीलें सुनने के बाद अपने आदेश में कहा,“संपादक के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी या इस मामले में भविष्य के संबंध में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी।”

कोई टिप्पणी नहीं: