बिहार : पूसा के समक्ष आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

बिहार : पूसा के समक्ष आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन

Asha-worker-protest
पूसा. आशा कार्यकर्त्ताओं को मासिक 'पारितोषिक' मिलता था.आशा कार्यकर्त्ताओं ने  'पारितोषिक' शब्द को हटाकर मासिक 'मानदेय' करने व कहने पर बल दिया है.वहीं सरकारी संकल्प के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 से  मासिक 1000 रु० पारितोषिक का बकाया राशि का भुगतान जल्द करने की मांग की है. भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्त्ताओं के जन्म तिथि में विसंगति के कारण देय प्रोत्साहन राशि को रोकने और सेवा से हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गयी है.इसके अलावे मांग है कि आशाओं के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार - कमीशनखोरी पर सख्ती से रोक लगाने, कोरोना कार्यों के लिए सभी आशाओं-फैसिलिटेटरों को 10 हजार रुपये कोरोना भत्ता भुगतान करने, फैसिलिटेटरों को 20 दिन की जगह पूरे माह का भ्रमण भत्ता भुगतान करने, कोरोना से (ज्ञात/अज्ञात) मृत आशाओं को  राज्य योजना का 4 लाख और केंद्रीय योजना का 50 लाख रुपया के बीमा राशि का शीघ्र भुगतान करने, जनवरी'19 समझौते के अकार्यान्वित बिन्दुओं को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) के बैनर तले राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पूसा के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया.इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान पीएचसी के मुख्य गेट पर ही सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता आशा संघ की प्रखंड अध्यक्ष कल्पना सिन्हा व संचालन प्रखंड सचिव उषा कुमारी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में आशा संघ के मुख्य संरक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार मौजूद थे.  सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता व  फैसिलिटेटर का काम के हिसाब से वेतन बढ़ना चाहिए. आशाओं की मांग को सरकार को मानना ही होगा.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जमीनी कार्यकर्ता जो दिन रात काम करती है, उन्हें  सम्मानजनक राशि देने से केंद्र व राज्य सरकार दोनों भाग रही है. मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार समेत रेखा कुमारी, सीमा कुमारी, राजू कुमारी, शांति कुमारी, निभा कुमारी, अर्चना कुमारी, गुंजन कुमारी, अनुराधा कुमारी, मीरा कुमारी, शर्मिला कुमारी, सुनिता देवी, सुमित्रा कुमारी, प्रीति बाला कुमारी, गीता कुमारी, गुड्डी कुमारी, ममता देवी, ललिता देवी, शिव कुमारी,सुशीला देवी आदि मौजूद थीं.

कोई टिप्पणी नहीं: