मोदी मंडी से देंगे कांग्रेस को करारा जवाब : जयराम ठाकुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

मोदी मंडी से देंगे कांग्रेस को करारा जवाब : जयराम ठाकुर

cm-jairam-thakur
शिमला, 20 सितंबर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पूरे देश में विपक्षी दल युवा बेरोजगार यात्रा निकाल कर युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जिसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में भाजपा युवा मोर्चा की रैली में देंगे। श्री ठाकुर ने मंगलवार को अपने मंडी प्रवास के दौरान सिराज के खारसी में जनसभा को संबोधित किया और खारसी तथा देवधर में आयोजित कार्यक्रमों में जनता की समस्याएं सुनी और कई घोषणाएं भी की। उन्हाेंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में समाप्त होने की कगार पर है और उसके नेता बेरोजगार यात्रा पर निकले हुए हैं। युवाओं को गुमराह करने पर प्रधानमंत्री मोदी मंडी से कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि जो पार्टी आज देश में इतना शोर मचाने में लगी हुई है। वह मात्र दो राज्यों में सिमट कर रह गई है और यदि उन दो राज्यों में आज चुनाव करवा दिए जाएं तो वहां भी भाजपा की सरकार बनेगी। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की वजह से ही भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने सराज के लोगों से आह्वान किया कि उनके ऊपर सराज की जिम्मेदारी है और उनके उपर पूरे प्रदेश की। उन्होंने कहा कि सराज के लोग सराज को जीतें और प्रदेश को जीतनें में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रदेश सरकार ने शुरू से ही गरीब लोगों के लिए काम करने का प्रयास किया है जिसे आगे भी जनता के आशीर्वाद से जारी रखा जाएगा। सिराज से हर बार भाजपा को लीड मिलती है, लेकिन इस बार स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई में जीत का अंतर एक रिकॉर्ड होना चाहिए। इसके साथ ही श्री ठाकुर ने खारसी और देवधर में कई विकास योजनाओं की घोषणा भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा दिए जाने के लिए श्री मोदी का धन्यवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोपहर से पहले मुलाकात का समय दिया है। मंडी में 24 सितंबर को मोदी की प्रस्तावित रैली है, जिसमें एक लाख युवाओं के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। देर शाम वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिलने के लिए उनके निवास पर जाएंगे। बुधवार को श्री ठाकुर एक दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटकर सीधे चैपाल और नालागढ़ विधानसभा पहुंचेंगे, जहां पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और निर्माण हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव पर भी उनकी दिल्ली में आला नेताओं से चर्चा संभावित है। वह चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट भी तीनों नेताओं को सौंप सकते हैं। इसके बाद वह श्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें मंडी में 24 सितंबर को होने वाली युवा मोर्चा की रैली का न्योता देने दिल्ली रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नवंबर माह तक चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: