पटनावासियों को 22 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 सितंबर 2022

पटनावासियों को 22 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा

Patna-mayor-election-result
पटना. पटना में नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पटना की नई मेयर कौन होगी इसके लिए पटनावासियों को 22 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा.पटना नगर निगम में मेयर पद पर 33 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध पाए गए हैं. डिप्टी मेयर पद पर एक नामांकन निरस्त होने के बाद 16 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं, पार्षद के 18 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं. बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के आवेदन पत्र की सोमवार को छंटनी की गई. मेयर के लिए सभी 33 नामांकन  प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं. प्रत्याशी मेयर अंजू देवी, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुमलता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पूनम गुप्ता, बबिता कुमारी, बिनीता कुमारी, मधु मंजरी, महजबीं, माला सिन्हा, मोसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रुचि अरोड़ा, विनीता सिंह उर्फ विनीता बिटटू सिंह, विनिता वर्मा, वीणा कुमारी, वीणा देवी, श्वेता झा, श्वेता कुमारी, सरिता नोपानी, सीता साहू, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाति कानोडियाव और स्वाति अग्रवाल हैं. डिप्टी मेयर के 16 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं. प्रत्याशी डिप्टी मेयर अंजना गांधी, अंजु देवी, कंचन देवी, कुसुम देवी, गुड़िया कुमारी, डॉ. नीलम गुप्ता, तेजस्वनी ज्योति, बबीता देवी, मंजू कुमारी, ममता देवी, रानी कुमारी, रेखा कुमारी, रेशमी, विभा देवी, सीमा कुमारी और सुनीता देवी हैं.डिप्टी मेयर पद के लिए जिस प्रत्याशी के नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं, उसमें वार्ड नंबर 29 से नामांकन करने वाली अनीता चौहान हैं.


अधिकारियों का कहना है कि चांदमारी रोड कंकड़बाग की रहने वाली अनीता के आवेदन में कई त्रुटियां थीं, इसलिए नामांकन पत्र को रद्द करना पड़ा. मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ दूसरे चरण में नगर निगम क्षेत्र के लिए नामांकन करने वाले वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की नाम वापसी लेने की तिथि 27 से 29 सितंबर तक निर्धारित की गई है. 30 सितंबर को अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जाएगा. पार्षद पद पर 18 का नामांकन रद्द पटना नगर निगम क्षेत्र में पार्षद पद के लिए 521 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. अब 503 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हुए हैं. इसमें 18 पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया. वार्ड नंबर 3 कांति देवी, वार्ड नंबर 4 असगरी बानो, वार्ड नंबर 19 सोनाली देवी, वार्ड नंबर 22 के संतोष कुमार, वार्ड नंबर 28 राहुल कुमार सिंह, वार्ड नंबर 29 अर्चना राय और विकास कुमार वार्ड नंबर 32 पिंकी देवी और संजू देवी, वार्ड नंबर 36 बैजू कुमार, वार्ड नंबर 47 अमित कुमार प्रसाद, वार्ड नंबर 49 मोहम्मद शकील अहमद, वार्ड नंबर 51 सेवालाल, वार्ड नंबर 54 मिंटू राय, वार्ड नंबर 61 शर्मिला देवी, वार्ड नंबर 70 प्रमोद कुमार और उपेंद्र प्रसाद के नाम शामिल हैं.आज बुधवार 28 सितंबर को निवर्तमान डिप्टी मेयर सह मेयर की प्रत्याशी रजनी देवी के चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय और उनकी टीम के द्वारा जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा.जनसंपर्क अभियान जगनपुरा में तीन बजे से और सुल्तानगंज में सात बजे से किया जाएगा.इसमें सभी समर्थकों को सादर आमंत्रित किया गया है.

पटना नगर निगम में 75 वार्ड है.इसमें कुल 18 लाख 95 हजार वोटर है. 18 लाख 95 हजार वोटर पहली बार सीधे 20 अक्टूबर को मतदान करके पटना नगर निगम की ‘मालकिन‘ यानी मेयर का चुनाव करेंगे.इस बार मुकाबला ‘पूरब‘ और पश्चिम है.मतलब अभी तक पूरबी दिशा में रहने वाले ही मेयर बन पाएं है.इस बार पश्चिम दिशा में में रहने वाली मेयर पद की प्रत्याशी रजनी देवी के पक्ष में आंधी बहाने का प्रयास सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय और उनकी टीम के सदस्य लगे हैं.इस टीम में पूर्व मुखिया,पूर्व सरपंच, राजनीतिक दलों के ओहदेदार पद पर रहने वाले धुरंधर छवि वाले व्यक्ति शामिल हैं.  बताया जाता है कि पटना नगर निगम की मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के पास झंडा, डंडा और बंदा काफी है. इसके बल पर 75 वार्डों में जनसंपर्क करने में पीछे नहीं हैं,बल्कि काफी आगे हैं.इनको निवर्तमान पार्षद जो खुद ही प्रत्याशी हैं,उनका भी समर्थन मिल रहा है.आज अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पत्थर की मस्जिद, टेकारी रोड में लोगों का अपार समर्थन मिला.नगर-नगर जाकर सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय चर्चा कर रहे हैं और पर्चा वितरित कर रहे हैं.  जानकार लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति पर 30 रू.खर्च करने के बावजूद भी एक प्रत्याशी कम से कम 5 करोड़ 10 लाख रू.खर्च करेंगा ही,तब जाकर मेयर के चुनाव के मुकाबला में रह सकता है.मुर्गा भात और मीट भात तो आम है.75 वार्डों में कार्यालय खोलना ही पड़ेगा.हर ंस्तर पर खर्च ही खर्च है.अब देखना है कि पांच करोडी चुनाव में कितने मेयर टिक पा रहे हैं.पटना की मालकिन तो एक ही को बनना है.

कोई टिप्पणी नहीं: